अजीबोगरीब सजा! कंपनी का टारगेट पूरा नहीं करने पर खाना पड़ता है ये कच्ची चीज, कभी नहीं खाना चाहेंगे आप
Strange Punishment: अजीबोगरीब सजा! कंपनी का टारगेट पूरा नहीं करने पर खाना पड़ता है ये कच्ची चीज, you will never want to eat
Punishment for eating raw eggs for not meeting the target
चीन। Strange Punishment: दुनिया के लगभग सभी देशों में नौकरी को लेकर सभी कर्मचारियों को चिंता रहती है। ऐसी बहुत सी जगह है जहां वर्क लोड ज्यादा होता है जिसे समय रहते पूरा नहीं करने पर सजा दी जाती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां क कंपनी ने अपने कर्मचारियों को काम पूरा नहीं करने पर अजीबोगरीब सजा सुनाई जिसे लेकर दुनियाभर में चर्चा हो रही है।
भारतीय जोड़ी ने दिखाया बेहतरीन प्रदर्शन, विश्व चैंपियनशिप के पुरुष युगल में भारत का पहला पदक पक्का
Strange Punishment: दरअसल, चीन की झेंगझाऊ टेक कंपनी के इंटर्न ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि यहां खराब परफॉरमेंस पर कर्मचारियो को कच्चे अंडे खान पर भी मजबूर कर दिया जाता है। इंटर्न ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कंपनी में कर्मचारियो के लिए बेहद अजीब नियम हैं। अगर कोई कर्मचारी वक्त पर अपना टारगेट पूरा नहीं कर पाता है तो कंपनी उसे कच्चे अंडे खाने की सजा देती है।
मचा हड़कंप! आश्रम के 100 से अधिक बच्चे बीमार, अस्पताल में कराया भर्ती, इस बीमारी से हो रहे ग्रसित
इंटर्न ने सुनाई आपबीती
Strange Punishment: इंटर्न ने आगे बताया कि जब उसने ऐसा करने से इंकार कर दिया तो मैनेजमेंट नाराज हो गया और उसे इंटर्नशिप खत्म करने पर मजबूर किया गया। वहीं बताया कि जिन कर्मचारियों को कच्चे अंडे खाने के लिए मजबूर किया जाता है उन्हें उल्टी भी हो जाती है, लेकिन मैनेजमेंट को उससे जरा भी फर्क नहीं पड़ता है। अगर कोई इसे लेकर सवाल उठाता है तो एचआर सीधा कहता है कि कौन सा कानून कच्चे अंडे खाने से रोकता है?
यहां 51 दिव्यांग जोड़ों की करायी जा रही डेस्टिनेशन वेडिंग, स्पेशल थीम के साथ होगी ये व्यवस्थाएं
कंपनी की आलोचना शुरू
Strange Punishment: वहीं चीनी कंपनी द्वारा कर्मचारियो को कच्चे अंडे खाने की इस सजा को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना भी शुरू हो गई है। कई यूजर्स का कह रहे है कि ये बिल्कुल भी सही नहीं है और ये सरासर अमानवीय है। कच्चे अंडे खाने से शरीर को तमाम नुकसान होते हैं। मामले के सुर्खियों में आने के बाद जिनशुई जिले के लेबर इंस्पेक्शन ब्रिगेड ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है कि कर्मचारी ही सेल्स प्रोसेस के लिए जिम्मेदार होता है ऐसे में उसे इनाम मिलता है तो सजा भी भुगतनी होगी।
और भी है बड़ी खबरें…


Facebook


