Modi Govt Increases Gold price
Sali insulted on Wedding Stage परिवार में एक ऐसा रिश्ता होता है जो कि बेहद ही नोंक-झोंक और मस्ती-भरा होता है। जीजा और साली आपस में खूब हंसी-मजा करते हैं और जब भी मौका मिलता है तो टांग खिंचाई करने में बिल्कुल भी वक्त नहीं गंवाते। लेकिन कभी-कभी ऐसी घटनाएं हो जाती है।जिसपर बवाल मच जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साली ने अपने जीजाजी संग ऐसा मजाक किया कि वह उसी पर भारी पड़ गया।
Read More : IND vs NZ 1st ODI Live Score : रोमांचक मुकाबले में भारत की जीत, न्यूजीलैंड को 12 रन से दी मात
Sali insulted on Wedding Stage वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि शादी में जैसे ही बारात दुल्हन के घर पहुंचती है तो दूल्हा स्टेज पर आकर बैठ जाता है। इस दौरान उसे छेड़ने के लिए उसकी साली सबसे पहले स्टेज पर आ पहुंचती है। इसके बाद साली ने ऐसा मजाक किया, जिसके बारे में दूल्हे को भनक लग गई। दूल्हे संग उसका दोस्त या भाई भी बैठा होता है। साली अपने प्लेट में दो-तीन गिलास में कलरफुल पानी लेकर पहुंचती है। इसे देखकर दूल्हे को समझ आ जाता है कि यह कुछ और ही है और उसे जाल में फंसाया जा रहा है और इसे पीने से मना कर देता है। इस पर उसके पास बैठे दोस्त ने गिलास लेने की कोशिश की, लेकिन साली ने मना कर दिया।
Read More : भारत ने जीता पहला वनडे मैच, रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को चटाई धूल, शुभमन गिल बने मैच के हीरो
कई बार कोशिश करने के बावजूद भी साली ने प्लेट में रखे मिर्ची का पानी नहीं दिया। कुछ ही सेकेंड में कुछ ऐसा हुआ कि साली की भयंकर बेइज्जती हो गई। साली प्लेट में रखे गिलास सहित ही कुर्सी से नीचे गिर गई और दूल्हा उसे देखकर हंसने लगा। काफी देर तक साली नीचे गिरी रही और लोग उसे उठाने के बजाय हंस रहे थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को bridal_lehenga_designn नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया और अब तक इसे सैकड़ों लाइक मिल चुके हैं। सबसे हैरानी वाली बात यह है कि दूल्हे ने साली के गिरने पर उठाने की मदद करने के बजाय हंसता हुआ दिखाई दिया।