यहां कई भाइयों की पत्नी बनती है एक ही दुल्हन, समय बंटवारें में टोपी का विशेष योगदान, यहां जानें सबकुछ
यहां कई भाइयों की पत्नी बनती है एक ही दुल्हन, Same Bride Became wife of Many Brothers in Himachal Tribal Area
Same Bride Became wife of Many Brothers
Same Bride Became wife of Many Brothers मानव जीवन के 16 संस्कारों में विवाह संस्कार के महत्वपूर्ण माना जाता है। दुनिया के अलग-अलग धर्मों में शादी को लेकर अलग-अलग पंरपराएं प्रचलित है। पुरानी कथा कहानियों में आपने एक पत्नी के कई पति रहने की बात सुना होगा। लेकिन कई भारत समेत कई देशों में आज भी ये प्रथा प्रचलित है। इस तरह के विवाह प्रथा को बहूपति विवाह कहा जाता है। तो चलिए जानते हैं ये क्या है और यह कहां-कहां प्रचलित है…
भारत में यहां होता है बहुपति विवाह
Same Bride Became wife of Many Brothers बहुपति विवाह का चलन बेहद पुराना है। भारत में हिमाचल और अरुणाचल प्रदेश में बहुपति विवाह की खबरें अकसर आती रहती हैं। दावा किया जाता है कि अब इन जगहों पर बहुपति विवाह खत्म हो चुका है। या है भी तो लोग इसे छिपा कर रखते हैं और इसकी चर्चा भी नहीं करते।
तिब्बत में काफी पुराना है ये परंपरा
तिब्बत एक ऐसा देश है जहां बहुपति विवाह का चलन लंबे समय से चला आ रहा है। छोटे से देश में आजीविका के साधन कम हैं। चीन हमेशा यहां के नागरिकों को परेशान भी करता रहता है। यही कारण बताया जाता है कि तिब्बत के परिवार से कोई न कोई एक सदस्य बौद्ध भिक्षु बन जाता है। तिब्बत में बहुपति विवाह को लेकर कई बार खबरें सामने आ चुकी हैं। यहां कई भाइयों की एक ही लड़की से शादी करा दी जाती है। शादी के वक्त बड़ा भाई सारी रस्में पूरी करता है। जब दुल्हन घर आती है तो वह सभी भाइयों की पत्नी कहलाती है।
ऐसे होता है समय का बंटवारा
गौर करने वाली बात यह है कि इस शादी के बाद यह नहीं पता चल पाता है कि पत्नी किस भाई के बच्चे को जन्म देने वाली है या दे चुकी है। इसलिए सभी भाई अपनी पत्नी से हुए बच्चे को अपनी संतान मानते हैं। बच्चे की परवरिश में सभी भाइयों का योगदान होता है। अब यह सवाल उठता है कि शादी के बाद यह कैसे तय होता है कि पत्नी के साथ कमरे में कौन सा भाई रहेगा। तो इसके लिए भी नियम बनाए गए हैं। शादी के बाद बड़ा भाई कुछ दिनों तक पत्नी के साथ रहता है फिर टोपी तय करती है कि पत्नी के साथ कमरे में कौन रहेगा। जो भी पत्नी के साथ वक्त बिताता है वह अपनी टोपी दरवाजे पर टांग देता है।

Facebook



