सपने में फटा हुआ जूता दिखाई देना शुभ होता है या अशुभ, जानें इसके पीछे का रहस्य

Seeing a torn shoe in a dream is auspicious or inauspicious : सपने में फटा हुआ जूता दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब यह एक अशुभ सपना माना गया है।

सपने में फटा हुआ जूता दिखाई देना शुभ होता है या अशुभ, जानें इसके पीछे का रहस्य

Seeing a torn shoe in a dream is auspicious or inauspicious

Modified Date: January 9, 2023 / 05:57 pm IST
Published Date: January 9, 2023 5:53 pm IST

Seeing a torn shoe in a dream is auspicious or inauspicious : नई दिल्ली। हर व्यक्ति के अलग-अलग सपने होते हैं, किसी के अच्छे सपने होते हैं, किसी के बुरे सपने होते हैं लेकिन सपने सभी को आते हैं। इंसान अच्छे सपने देखकर खुश हो जाता है और बुरे सपने देखकर डर जाता है। सपने उन्हें ज्यादा आते हैं जिनकी नींद हल्की होती है, गहरी नींद वाले लोगों के सपने कम होते हैं। सपने देखने में कोई किसी के वश में नहीं होता, अगर कोई सोचता है कि हम सिर्फ अच्छे सपने देखते हैं और बुरे सपने नहीं देखते तो ऐसा नहीं हो सकता। वहीं कभी ऐसा होता है कि सपने में हमें फटा हुआ जूता दिखाई देता है। तो आखिर इसका मतलब क्या होता है। आइए जानते है

read more : वनडे की प्लेइंग 11 से बाहर हुए सूर्यकुमार यादव, इस दिग्गज ने चुनी अजीबोगरीब टीम, इन खिलाड़ियों को मिली जगह 

 

 ⁠

Seeing a torn shoe in a dream is auspicious or inauspicious : आपको बता दें यदि आप सपने में फटा हुआ जूता देख रहे हैं या फटी चप्पल देख रहे हैं तो ऐसे सपनों के अर्थ एक जैसे होंगे उससे पहले आपको बता देते तो अपने कौन-कौन देखते हैं तो आपको बता दें ऐसे सपने वह व्यक्ति देखते हैं जिन्होंने हाल ही में किसी फटे जूते या चप्पल को देखा हो या इस्तेमाल किया हो वह लोग ऐसे सपने देखते हैं।

read more : मंगलवार को बजरंग बली के मंदिर में जलाएं सरसों के तेल का दीपक, धन की प्राप्ति के साथ नहीं होगा कोई भी कष्ट, हनुमान चालीसा का करें पाठ

Seeing a torn shoe in a dream is auspicious or inauspicious : तो आपको बता दें ऐसे सपने अशुभ सपने होते हैं यह यह सपने बताते हैं कि आने वाला समय आपके लिए बहुत ही मुश्किल होने वाला है हो सकता है आने वाले समय में आपको धन की कमी रहे और साथ ही ऐसा समय आ सकता है कि आपको धन की ज्यादा जरूरत हो।

read more : प्रदेश में शीतकालीन छुट्टियां की तारीख बढ़ी, 15 जनवरी तक स्कूल रहेंगे बंद, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश 

अगर आपको अपने सपने में फटा हुआ जूता दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब यह एक अशुभ सपना माना गया है। सपने में फटा हुआ जूते दिखाई देना इसका मतलब यह होता है कि आपके पास जो धन पैसा है वह कहीं फालतू जगह पर खर्च होने वाला है और आपको बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 

 


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years