Swami Chaitanyanand Case: सेक्स टॉय का शौकीन है बाबा चैतन्यानंद! कमरे से 5 सीडी समेत मिली ये चीजें

Swami Chaitanyanand Case: हाल ही में आरोपी बाबा के संस्थान में की गई तलाशी के दौरान दिल्ली पुलिस ने उनके कमरे से एक सेक्स टॉय, पांच संदिग्ध सीडी और तीन फर्जी फोटो बरामद किए हैं, लेकिन जांच में ये फोटो फर्जी निकले हैं।

Swami Chaitanyanand Case: सेक्स टॉय का शौकीन है बाबा चैतन्यानंद! कमरे से 5 सीडी समेत मिली ये चीजें

Swami Chaitanyanand Case

Modified Date: October 1, 2025 / 10:52 pm IST
Published Date: October 1, 2025 10:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जांच में हुए कई बड़े खुलासे
  • महिलाओं को महंगे तोहफों और गहने से रिझाता था बाबा
  • बाबा का झूठा निकला कौन सा दावा?

Delhi News: राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज के एक प्राइवेट कॉलेज में 17 छात्राओं के यौन शोषण के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को लेकर पुलिस जांच में लगातार सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में आरोपी बाबा के संस्थान में की गई तलाशी के दौरान दिल्ली पुलिस ने उनके कमरे से एक सेक्स टॉय, पांच संदिग्ध सीडी और तीन फर्जी फोटो बरामद किए हैं, लेकिन जांच में ये फोटो फर्जी निकले हैं।

जांच में हुए कई बड़े खुलासे

पुलिस ने आरोपी बाबा के वाट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट भी जब्त किए हैं, जिनमें वह छात्राओं से अश्लील बातें करते हुए नजर आ रहा है। एक चैट में वह एक महिला से पूछता है, क्या तुम मेरे साथ नहीं सोओगी? वहीं दूसरी चैट में वह खुद को डिस्को डांसर बताता है और एक लड़की को बेबी डॉटर डॉल कहकर संबोधित करता है। बाबा ने दुबई के एक शेख के लिए सेक्स पार्टनर की भी मांग की थी।

महिलाओं को महंगे तोहफों और गहने से रिझाता था बाबा

जांच में यह भी सामने आया है कि बाबा महिलाओं को गहनों और महंगे तोहफों से रिझाने की कोशिश करता था। वह उन्हें एअरहोस्टेस या संस्थान में नौकरी देने का झूठा वादा करता था। पुलिस ने बताया कि बाबा का ऑफिस किसी लग्जरी होटल जैसा बनाया गया था, ताकि आने वाली महिलाओं को प्रभावित किया जा सके। उसके मोबाइल में एक सीसीटीवी मॉनिटरिंग ऐप भी मिला है जिससे वह छात्रावास की छात्राओं पर नजर भी रखता था।

 ⁠

बाबा का झूठा निकला कौन सा दावा?

फरार रहने के दौरान बाबा ने लंदन के नंबरों का इस्तेमाल किया और खुद को बचाने के लिए पीएम कार्यालय और भारत के प्रधान न्यायाधीश से संबंध होने का झूठा दावा किया। पुलिस की जांच अब भी जारी है। लगातर नित नए खुलासे हो रहे हैं।

read more: MP News: सीएम मोहन ने महानवमी पर कन्याओं का किया पूजन, चरण पखारकर लिया आर्शीवाद

read more:  मतदाता सूची में विदेशियों को लेकर प्रधानमंत्री व निर्वाचन आयोग ने देश को गुमराह किया:कांग्रेस


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com