अगर WhatsApp से डिलीट हो गए हैं जरुरी मैसेज तो ना लें टेंशन, ये आसान ट्रिक अपनाकर कर सकते है रिकवर

अगर WhatsApp से डिलीट हो गए हैं जरुरी मैसेज तो ना टेंशन । This is an easy way to recover deleted messages from WhatsApp

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 PM IST
,
Published Date: November 12, 2021 5:18 pm IST
अगर WhatsApp से डिलीट हो गए हैं जरुरी मैसेज तो ना लें टेंशन, ये आसान ट्रिक अपनाकर कर सकते है रिकवर

नई दिल्लीः recover messages from WhatsApp कई बार हम जल्दी-जल्दी के चक्कर में अपने WhatsApp से कई जरुरी मैसेज डिलीट कर देते है। ऐसे में कई बार हमें दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है। लेकिन अब परेशान होने की जरुरत नही है। इन आसान तरीकों से WhatsApp के डिलीट मैसेज को रिकवर हो सकते है। इसके बाद इसे आसानी से पढ़ सकते है। तो चलिए हम आपको उस ट्रिक के बारे में बता रहे है।

read more : शेयर बाजार में फिर लौटी रौनक, सेंसेक्स में 767 अंक की तेजी, निफ्टी भी 18,000 के पार

recover messages from WhatsApp  ये है रिकवर करने का तरीका

डिलीट मैसेज को रिकवर करने के लिए अपने स्मार्टफोन में Notisave ऐप को डाउनलोड करें।
ऐप डाउनलोड होने के बाद उसे ओपन करके वॉट्सऐप के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके फोन पर ऐप की होम स्क्रीन आएगी।
यहां आपको वॉट्सऐप के वो मैसेज दिखाई देंगे, जिन्हें डिलीट किया गया था।
मैसेज ही नहीं इस ऐप में आपको डिलीट हुई फोटो और वीडियो भी मिल जाएगी।

read more : धनतेरस-दीपावली के मौके पर छत्तीसगढ़ में ऑटोमोबाईल सेक्टर में आया जबरदस्त उछाल ..607 ट्रेक्टरों और 11 हजार 313 दुपहिया वाहनों की बिक्री 

वॉट्सऐप यूजर्स की प्राइवेसी को बरकार रखने के लिए नए अपडेट पर काम कर रहा है। इस नए अपडेट के आने के बाद वॉट्सऐप यूजर्स उन कॉन्टैक्ट्स से अपना लास्ट सीन छिपा सकेंगे, जिन्हें वह लास्ट सीन नहीं दिखाना चाहते हैं। फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है। उम्मीद है कि इस फीचर को जल्द ही सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।