thook bech rahi ladki Girl Earns Millions by spit in bottles

22 साल की इस युवती के ‘थूक’ को खरीदने के लिए मरते हैं लोग, हर महीने कमा रही लाखों रुपए

22 साल की इस युवती के 'थूक' को खरीदने के लिए मरते हैं लोग, हर महीने कमा रही लाखों रुपए! thook bech rahi ladki

Edited By :   Modified Date:  May 29, 2023 / 02:52 PM IST, Published Date : May 29, 2023/2:28 pm IST

नई दिल्ली: thook bech rahi ladki  बड़े बुजुर्ग कहते थे कि पैसा कमाना आसान नहीं है, लेकिन आज के समय में पैसे कमाने के कई रास्ते हैं। पैसे कमाने के लिए रास्ते तो कई हैं, लेकिन आसान रास्ता नहीं है। इंसान को पैसे कामने के लिए क्या क्या नहीं करना पड़ता है। कुछ तो कम समय में अधिक पैसे कमाने के लिए गलत रास्तों को अपना लेते हैं। लेकिन इस बीच एक युवती ने पैसे कमाने का अलग ही रास्ता बताया है। युवती का कहना है कि वो इस काम से हर महीने लाखों रुपए कमा रही है। हैरानी की बात तो ये है कि ऐसा दावा करने वाली युवती महज 22 साल की है।

Read More: Mandla News : केंद्रीय मंत्री ने 75 हितग्राहियों को दिए भूमि के पट्टे, बांटे गए प्रमाण-पत्र 

thook bech rahi ladki  दरअसल लतीशा का दावा है कि उन्होंने थूक की बोतल बेचकर कमाए गए पैसे से उन्होंने 11 लाख रुपये का कर्ज चुका दिया है। साथ ही नया फ्लैट भी खरीद लिया है। न्यू यॉर्क पोस्ट को दिए इंटरव्यू में लतीशा ने बताया कि- ये सब एक झटके से हुआ। अब मुझे ये काम करते हुए 4 साल हो गए हैं। ये तब हुआ जब मैं मेडिकल की पढ़ाई के लिए इंग्लैंड के मैन्चेस्टर आई थी और सुपरमार्केट टेस्को में काम करना शुरु किया था। मैं एक वेबसाइट में भी काम कर रही थी। तभी लोगों ने अजीबोगरीब रिक्वेस्ट किए। आगे उन्होंने कहा कि- पहली बार जब मुझसे किसी ने थूक भरी बोतल मांगी तो मुझे लगा ये मजाक है। लेकिन मैने ऐसा किया और 31 हजाए रुपये कमाए। मैंने 1.54 लाख की भी बोतल बेची है।

Read More: #IBC24Jansamvad : कांग्रेस की सरकार ने सिर्फ मां की कोख में बच्चों को मारने का किया काम, सिवनी भाजपा विधायक ने कांग्रेस पार्टी को दिया करारा जवाब 

यहीं से शुरु हुए लतीशा के अच्छे दिन। लड़की ने पैसा कमाने का ऐसा तगड़ा जुगाड़ निकाला जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है। न्यू यॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, लतीशा ने देखा कि लोग कटे हुआ नाखून, थूक और हफ्ते भर पुरानी चादर के बदले करीब 31 हजार देने को तैयार हैं। फिर क्या था… लतीशा को मिल गया सबसे आसान काम। पहले तो उसे खुद भी विश्वास नहीं हुआ कि इस तरह से भी पैसे कमाए जा सकते हैं। लेकिन धीरे-धीरे वो काम समझ गईं और उन्हें कस्टमर को हैंडल करना भी आ गया।

Read More: छत्तीसगढ़ में भाजपा को लगा बड़ा झटका, एक साथ इतने कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का दामन 

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक