Viral video: रेलवे फाटक पर Train खड़ी कर मछली लेने उतरा था लोको पायलट, दौड़ते हुए वायरल हुआ वीडियो….देखें

ड्राइवर नीचे उतर कर मछली खरीद कर वापस जाता दिखाई दे रहा है।

Viral video: रेलवे फाटक पर Train खड़ी कर मछली लेने उतरा था लोको पायलट, दौड़ते हुए वायरल हुआ वीडियो….देखें

train driver stop train for buy fish

Modified Date: December 28, 2022 / 04:49 pm IST
Published Date: December 28, 2022 4:49 pm IST

Train driver stop train to buy fish viral video: सोशल मीडिया में कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें कुछ फनी होते हैं तो कुछ डांसिंग वीडियो होते हैं। आपने ट्रेन से संबंधित कई तरह के वीडियो वायरल होते देखे होंगे। जिनमें कई बार ट्रेन के चालकों के भी वायरल वीडियो सामने आए होंगे। इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें ट्रेन के ड्राइवर/ लोको पायलट ट्रेन खड़ी कर के मछली खरीदने उतर थे।

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ट्रेन सिग्नल पर खड़ी हुई है। जिसका ड्राइवर नीचे उतर कर मछली खरीद कर वापस जाता दिखाई दे रहा है। ट्रेन का पायलट जैसे ही ट्रेन में वापस जाता है वह हरी झंडी दिखा कर ट्रेन के आगे बढ़ने  का इशारा करता है। जिसके बाद ट्रेन वापस चल देती है।

Train driver stop train to buy fish viral video सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसक वीडियो को सोशल मीडिया में @hasana jaruri hai  नाम के ट्वीटर पेज पर अपलोड किया गया है। जिसमें अभी तक 29.2k से अधिक लाइक और कमेंट चुके हैं। साथ इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है।

Read More: इस पॉलिसी में हर दिन 150 रुपये के निवेश पर मिलेगा लाखों रूपये, जानें पॉलिसी की पूरी डिटेल 

Read More: नए साल में सरकारी नौकरियों की बहार, MP Vyapam ने 2 हजार से अधिक पदों पर निकाली भर्तियां, फटाफट करें आवेदन 


लेखक के बारे में