‘हम तुम्हें बर्बाद कर देंगे…’ बॉयफ्रेंड की शादी पर भड़क उठीं प्रेमिकाएं, धरने पर बैठीं!

Girlfriends got angry on boyfriend's marriage: दरअसल, यह मामला चीन के युन्नान प्रांत का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में लड़कियों को मैरिज हॉल के बाहर प्रर्दशन करते हुए दिखाया गया है।

‘हम तुम्हें बर्बाद कर देंगे…’ बॉयफ्रेंड की शादी पर भड़क उठीं प्रेमिकाएं, धरने पर बैठीं!
Modified Date: February 12, 2023 / 02:29 pm IST
Published Date: February 12, 2023 2:28 pm IST

Girlfriends got angry on boyfriend’s marriage

नई दिल्ली। एक युवक की शादी में उस काफी गहमागहमी मच गई, जब लड़कियों का एक पूरा समूह मैरिज हॉल के बाहर धरने पर बैठ गया। लड़कियों ने युवक को अपना एक्स ब्यायफ्रेंड बताते हुए शादी तक रुकवाने की धमकी दी। उनका कहना था कि युवक ने उनसे शादी का वादा किया था लेकिन ऐन मौके पर मुकर गया और अब वो दूसरी लड़की से शादी रचा रहा है।

दरअसल, यह मामला चीन के युन्नान प्रांत का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में लड़कियों को मैरिज हॉल के बाहर प्रर्दशन करते हुए दिखाया गया है। लड़कियों का ग्रुप बकायदा बैनर-पोस्टर लेकर विरोध कर रहा था। इतना ही नहीं उन्होंने युवक को बर्बाद कर देने की भी धमकी दी।

read more: Trigrahi Yog: 18 फरवरी को बन रहा त्रिग्रही योग, इन 3 राशि वालों का होगा भाग्योदय, विशेष धनलाभ के भी योग

 ⁠

बता दें कि शादी में काफी देर तक हंगामा चलता रहा। साउथ चाइना मार्निंग पोस्‍ट के मुताबिक, चेन (सरनेम) नाम के युवक की 6 फरवरी को शादी थी। सारी तैयारियां हो चुकी थीं। तभी लड़कियों का एक ग्रुप आया और मैरिज हॉल के बाहर धरने पर बैठ गया, उनके हाथ में बैनर थे जिसमें लिखा था- हम चेन की एक्स गर्लफ्रेंड हैं, यह शादी नहीं हो सकती। लड़कियों ने कहा कि अगर यह शादी हुई तो वो सबकुछ नष्ट कर देंगी।

read more:  शीर्ष दस में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 49,231 करोड़ रुपये घटा

धरनार प्रदर्शन देखकर काफी संख्‍या में लोग वहां पर जुट गए, दूल्हा और दुल्हन के पर‍िवार वाले भी हैरान रह गए, इसको लेकर चेन ने मीडिया को बताया कि इस घटना ने उसे बहुत शर्मिंदा किया है। पत्‍नी भी दूर हो गई, वह बात तक नहीं कर रही। चेन ने यह स्‍वीकार किया है कि उसकी बहुत सारी गर्लफ्रेंड्स रही हैं, लेकिन उन सबको वह ना कह चुका था।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com