शीर्ष दस में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 49,231 करोड़ रुपये घटा |

शीर्ष दस में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 49,231 करोड़ रुपये घटा

शीर्ष दस में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 49,231 करोड़ रुपये घटा

:   Modified Date:  February 12, 2023 / 02:09 PM IST, Published Date : February 12, 2023/2:09 pm IST

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) देश की दस सबसे मूल्यवान कंपनियों में से छह का संयुक्त रूप से मूल्यांकन पिछले सप्ताह 49,231.44 करोड़ रुपये कम हो गया जिसमें रोजमर्रा के सामान बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ।

पिछले सप्ताह बीएसई के 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स में 159.18 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट रही।

एचयूएल के अलावा भारती एयरटेल, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी भी बीते सप्ताह नुकसान उठाने वाली शीर्ष दस कंपनियों में शामिल रहीं।

वहीं टीसीएस, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण बढ़ा है। इन चारों कंपनियों का बाजार मूल्यांकन संयुक्त रूप से 35,840.35 करोड़ रुपये बढ़ा लेकिन वह अन्य छह कंपनियों को हुए कुल नुकसान से कम ही था।

हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 15,918.48 करोड़ रुपये गिरकर 6,05,759.87 करोड़ रुपये पर आ गया। भारती एयरटेल का पूंजीकरण 12,540.63 करोड़ रुपये घटकर 4,29,474.82 करोड़ रुपये और आईटीसी का मूल्यांकन 11,420.89 करोड़ रुपये घटकर 4,60,932.38 करोड़ रुपये रह गया।

आईसीआईसीआई बैंक 6,863.37 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,95,885.63 करोड़ रुपये पर बंद हुआ। एचडीएफसी बैंक का पूंजीकरण 1,255 करोड़ रुपये घटकर 9,23,933.45 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का मूल्यांकन 1,233.07 करोड़ रुपये घटकर 4,91,080 करोड़ रुपये रह गया।

दूसरी तरफ फायदे में रहने वाली कंपनियों में से टीसीएस का मूल्यांकन 19,612.52 करोड़ रुपये बढ़कर 12,93,639.32 करोड़ रुपये हो गया। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 7,585.92 करोड़ रुपये बढ़कर 4,93,486.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के रूप में रिलायंस का स्थान बरकरार रहा। इसका मूल्याकंन 4,938.8 करोड़ रुपये बढ़कर 15,80,653.94 करोड़ रुपये हो गया। इंफोसिस का 3,703.11 करोड़ रुपये बढ़कर 6,76,638.36 करोड़ रुपये हो गया।

सबसे मूल्यवान भारतीय कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर मौजूद है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, आईटीसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा।

भाषा प्रेम प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)