पत्नी ने की पति की हत्या, फिर शव के साथ बनाए यौन संबंध.. खून पीकर लाश के टुकड़े कर चूहों को खिलाया
Wife killed her husband, then had sex with the dead body.
मॉस्को। रूस में एक महिला ने अपनी पति की निर्ममता से हत्या कर दी। महिला पर आरोप लगा कि उसने पहले तो पति को जहर देकर मार डाला, फिर लाश के साथ यौन संबंध बनाए।
पढ़ें- बॉलीवुड को एक और झटका, मशहूर अभिनेता यूसुफ हुसैन ने तोड़ा दम, कोरोना से थे संक्रमित
इतना ही नहीं महिला पर पति के शव के कई टुकड़े करने और खून पीने का भी आरोप है। लेकिन कोर्ट में सुनवाई के बाद सबूतों के अभाव में महिला को रिहा कर दिया।
सेंट पीटर्सबर्ग निवासी 37 वर्षीय आरोपी महिला का नाम मरीना कोखल है। पिछले साल अगस्त में एंडी कार्टराईट की मौत के मामले में मरीना कोखल को गिरफ्तार किया गया था।
पढ़ें- आर्यन खान जेल से रिहा, रिहाई का वीडियो आया सामने
जिसके बाद कोर्ट में वकीलों ने उसपर “अपने मृत पति का खून पीने और उसकी लाश के साथ यौन संबंध बनाने” का आरोप लगाया।

Facebook



