World’s first Corona Mata temple : विश्व का पहला कोरोना माता मंदिर… आस्था और विश्वास के साथ हो रही थी पूजा, प्रशासन ने ढहाया

World's first Corona Mata temple : विश्व का पहला कोरोना माता मंदिर... आस्था और विश्वास के साथ हो रही थी पूजा, प्रशासन ने ढहाया

World’s first Corona Mata temple : विश्व का पहला कोरोना माता मंदिर… आस्था और विश्वास के साथ हो रही थी पूजा, प्रशासन ने ढहाया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: June 13, 2021 7:08 am IST

World’s first Corona Mata temple : प्रतापगढ़, उत्तरप्रदेश कोरोना वायरस के संक्रमण ने देश में भारी तबाही मचाया है। दूसरी लहर ने मौत के मामलों में नया रिकॉर्ड बनाया है। संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद भी मौत थम नहीं रहा है। हालांकि मेडिकल साइंस जी जान से लोगों को बचाने में जुटा हुआ है। दूसरी ओर लोग अब इस संकट से उबरने के लिए पूजा-पाठ भी शुरू कर दिया है।

Read More News: मोदी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड, भारत इस मामले में US को पीछे छोड़ 5वां सबसे बड़ा देश बना

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में लोग कोविड 19 के संक्रमण के प्रकोप से बचाने के लिए कोरोना माता का मंदिर बनाया है। जिले के संगीपुर थाना क्षेत्र के जूही शुकुलापुर गांव में स्थापित कोरोना माता मंदिर में लोग महामारी से मुक्ति पाने के लिए पूजा अर्चना कर रहे थे। मामला प्रशासन तक पहुंचने के बाद मंदिर पर बुलडोजर चलाकर ढहा दिया। बताया जा रहा है कि स्थाप​ना के बाद से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लग रही थी। रोजाना पूजा-पाठ चल रहा था। मंदिर को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना माता मंदिर स्थापित कर लोगों के मन से कोरोना का डर को भगाना है।

 ⁠

Read More News: Prime Minister Modi on Patent of Corona Vaccine : जी-7 में प्रधानमंत्री मोदी ने की कोरोना वैक्सीन के पेटेंट को छोड़ने की अपील, आप भी जानिए क्या है इसके मायने  

‘कोरोना माता’ मंदिर को ढहाने के बाद प्रशासन ने निर्माण को लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं। प्रयागराज रेंज के पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह के मुताबिक, अंधविश्वासी गतिविधियों से बचाने के लिए पुलिस प्रशासन ने गांव से ‘कोरोना माता’ मंदिर को हटा दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस दल भी कोविड-19 के बारे में जनता में जागरूकता पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं, उनका दावा है कि यह एक घातक वायरस है और उन्हें इस तरह की अंधविश्वासी चीजों में खुद को शामिल नहीं करना चाहिए।

Read More News:   Police arrested former MLA Balaghat : पुलिस के हत्थे चढ़ा पूर्व विधायक, बीजेपी ने लगाया है ब्लैकमेलिंग कर रिश्वत मांगने का आरोप

पुजारी ने कही ये बात

जूही शुकुलापुर गांव मूर्ति की स्थापना के साथ ही रोजाना पूजा का आयोजन किया जा रहा था और ग्रामीण लोगों को घातक बीमारी से बचाने के लिए आशीर्वाद मांग रहे थे। मंदिर के पुजारी राधे श्याम ने कहा, “हमने पहले ‘चेचक माता’ (चेचक माता) का नाम सुना है जिन्होंने बीमारी को ठीक किया था। इसी तरह, हमने इस विश्वास के साथ कोरोना माता मंदिर की स्थापना की थी कि माता सभी कठिनाइयों का समाधान करेगी। हमने ग्रामीणों से धन इक्ठ्ठा किया।” ग्रामीणों ने दावा किया कि भक्तों को मूर्ति को छूने की अनुमति नहीं थी और उन्होंने देवी को केवल पीले फूल चढ़ाए।

मंदिर में लिखे गए ये निर्देश

ग्रामीणों का दावा है कि, यह विश्व का पहला कोरोना माता का मंदिर है। मंदिर में ऐसा लिखा भी गया है। मंदिर की दीवारों पर कुछ संदेश भी लिखे गए हैं। जिनमें कृपया दर्शन से पूर्व मास्क लगाएं, हाथ धोएं, दूर से दर्शन करें वरना।

Read More News:  इस प्रतिष्ठित अस्पताल में भर्ती महिला से कर्मियों ने ​किया दुष्कर्म, पीड़िता की मौत


लेखक के बारे में

A tech enthusiast, I am eager to dive into the world of internet. I have been in the field of blogging and digital marketing for almost 4 years. I am a Junior DME in IBC24.