नई दिल्ली। Easy ways to get rid of ants: घर में चाहे कितनी भी अच्छी साफ-सफाई कर लें चीटियां अपना आतंक फैलाना नहीं छोड़ती। खासतौर पर बात करें किटन कि तो सबसे ज्यादा यहीं अपना डेरा जमाए होती है। खाने की चीज थोडी देर खुली रखी नहीं की उस पर चीटियां झूम जाती है। चीटियों के काटने से दर्द होता है, वहीं कुछ लोगों को एलर्जी तक हो जाती है। इन्हें भगाने के लिए कुछ लोग कीटनाशक का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये बेहद खरतरनाक हो सकता है। इसलिए ऐसी चीजों का इस्तेमाल करें जिससे आपको हानि भी न हो और चीटियं भी भग जाएं।
ये कैसा उर्दू का स्कूल… जहां एक भी नहीं है इस भाषा के शिक्षक, छात्रों का भविष्य अधर में
Easy ways to get rid of ants: आप नींबू के रस का इस्तेमाल करके भी चीटियों को भगा सकते हैं। ये चीटियों को भगाने का सबसे अच्छा तरीका है। इसके लिए दो-तीन नींबू को काटकर उसका रस निकाल लीजिए। इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें और फिर इस रस को अपने घर के कोने में छिड़क दें। इससे चीटियां घर से दूर रहेंगी।
Easy ways to get rid of ants: घर में से चीटियों को भगाने के लिए आप डिश सोप और पानी का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप एक स्प्रे बोतल में डिश सोप का एक भाग और दो भाग पानी का घोल बना लें। आपको जब भी चीटियों का झुंड किसी दीवार या कोनें में दिखे तो इसे वहां स्प्रे कर दें। इस घोल से उनका दम घुटने लगेगा और वो गायब हो जाएंगी।
प्रदेश के इन 9 जिलों को लम्पी वायरस ने लिया चपेट में, पशुपालन विभाग ने किया हाई अलर्ट जारी
Easy ways to get rid of ants: इसके अलावा आप चीटियों को भगाने के लिए बोरिक एसिड का इस्तेमाल कर सकते हैं। बोरिक एसिड से चीटियां मर जाती हैं। अगर आपके घर में बहुत ज्यादा चीटियां हैं, तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे आप चीटियों के ठिकाने पर छिड़क सकते हैं।
Easy ways to get rid of ants: आप सिरके और पानी के इस्तेमाल से भी चीटियों को भगा सकते हैं। चीटियों को सिरके की स्मैल पंसद नहीं होती। इसके लिए आप एक स्प्रे में आधा पानी और आधा सफेद सिरका मिला कर घोल तैयार कर घर में जहां भी चीटियां दिखे वहां स्प्रे करें।