Young Man Married Buffalo: भैंस पर आया लड़के का दिल! सबके सामने रचाई शादी, चुनरी ओढ़ाकर भरा सिंदूर, वायरल हुआ वीडियो
भैंस पर आया लड़के का दिल! सबके सामने रचाई शादी, Young Man Married Buffalo in Front of Father, Video Viral in Social Media
Young Man Married Buffalo
नई दिल्लीः Young Man Married Buffalo आपने युवक और युवतियों के बीच शादी तो देखें और सुने होंगे। कई तरह के वीडियो और फोटोज भी आपके सामने आए होंगे, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल, एक युवक ने भैंस के साथ शादी कर ली। सोशल मीडिया पर इस पूरे माजरे का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। तो चलिए जानते हैं आखिर लड़के ने ऐसा क्यों किया?
Young Man Married Buffalo दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स भैंस से शादी करता दिख रहा है, ऐसे में शख्स भैंस को माला पहनाकर उसे चुनरी भी पहनाता है। इतना ही नहीं शख्स भैंस की मांग में सिंदूर भी भरता हुआ दिखाई दे रहा है। सिंदूर भरते हुए शख्स के पास खड़ी एक महिला भैंस की आरती उतारती दिख रही है। इसके बाद शादी की सारी जरूरी रस्में पूरी करने के बाद शख्स भैंस पर सवार होता है, लेकिन जैसे ही शख्स भैंस के ऊपर बैठता है, वैसे ही भैंस शख्स को लेकर बेकाबू होते हुए भागती है और उसे बीच रास्ते में ही गिराते हुए निकल जाती है। इससे शख्स की टांग में जबरदस्त चोट लगती है। शख्स को लेकर भागती हुई भैंस पर यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं, जो कि कमेंट बॉक्स में देखने को मिल रहा है। हालांकि यह वीडियो प्रैंक का हिस्सा भी हो सकता है।
Read More : Chunav Ki Baat: रिजल्ट से पहले रार.. दिन भर वार-पलटवार! रिजल्ट से एक दिन पहले बरपा सियासी हंगामा..
सोशल मीडियो प्लेटफार्म एक्स पर @Monisingh9090 नाम के एक अकाउंट से पोस्ट किया गया यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को अब तक 1 लाख 97 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं हजारो लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। ऐसे में यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ये रील वाला बुखार एक दिन सभी की टांगे तुड़वाएगा। एक और यूजर ने लिखा कि कमाल की दुल्हन है, दूल्हे को बीच में ही छोड़ भागी। तो वहीं एक और यूजर ने लिखा और बना लो रील, सही हुआ इस इंसान के साथ।
यह तो बीच सफर में ही साथ छोड़ कर भाग गई।😂🤣🤣 pic.twitter.com/rFlmy3OOUN
— Moni Singh (@Monisingh9090) June 1, 2024

Facebook



