Aaj ka Mausam: अरब सागर की नमी ने प्रदेश में बदला मौसम, आज गरज-चमक के साथ कई जिलों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Aaj ka Mausam: अरब सागर की नमी ने प्रदेश में बदला मौसम, आज गरज-चमक के साथ कई जिलों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Edited By :  
Modified Date: May 12, 2025 / 07:29 AM IST
,
Published Date: May 12, 2025 7:27 am IST
HIGHLIGHTS
  • मध्य प्रदेश के पांच संभागों में बारिश का अलर्ट
  • अरब सागर की नमी ने प्रदेश में बदला मौसम
  • गरज-चमक के साथ कई जिलों में हुई बारिश

Aaj ka Mausam: भोपाल। मध्यप्रदेश के पांच संभागों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि, अरब सागर की नमी ने प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल दिया है। कल 11 मई को गरज-चमक के साथ कई जिलों में बारिश हुई। खरगोन में 16 मिमी, नौगांव-सागर में 2 मिमी बारिश दर्ज की गई। रविवार को भोपाल, मंदसौर, शहडोल, खरगोन, अशोकनगर में तेज आंधी चली और बारिश हुई। अशोकनगर में ओले भी गिरे।

Read More: MP Board 10th-12th Supplementary Exam: 10वीं-12वीं में फेल और अनुपस्थि छात्रों को मिला दूसरा मौका, जानिए कब और कैसे देंगे दोबारा परीक्षा

45 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, ऐसा ही मौसम सोमवार को भी बना रहेगा। प्रदेश के 45 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी का अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत कई जिलों में बारिश भी हो सकती है, जबकि जबलपुर, उज्जैन संभाग में आंधी चलने की संभावना IMD ने जताई है। आंधी की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रह सकती है।

Read More: India Pakistan War Latest News: जारी है ऑपरेशन सिंदूर.. भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आज दोनों देशों के DGMO के बीच फिर होगी बातचीत 

कई शहरों का पारा 40 के पार

दूसरी ओर, बारिश के बाद भी प्रदेश में कई शहरों का पारा 40 के पार रहा। खजुराहो में तापमान सबसे ज्यादा 42 डिग्री रहा। सतना में 40.8 डिग्री, रीवा में 40.4 डिग्री, दमोह में 40.2 डिग्री और सागर में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।  मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि, एमपी में कई मौसम प्रणालियां एक्टिव है। ऐसे में आने वाले दिनों में तेज गर्मी के आसार हैं।

एमपी के कौन-कौन से संभागों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है?

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन संभागों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कुल मिलाकर 45 से ज्यादा जिलों में इसका असर दिख सकता है।

क्या यह मौसम का सामान्य बदलाव है या कोई विशेष प्रणाली का असर है?

यह बदलाव अरब सागर से आई नमी के कारण हुआ है। इससे वातावरण में नमी बढ़ गई है, जिससे गरज-चमक, आंधी और बारिश जैसी गतिविधियाँ हो रही हैं।

एमपी में आंधी की रफ्तार कितनी हो सकती है और इससे क्या खतरा है?

आंधी की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। इससे पेड़ गिरने, बिजली के खंभे झुकने, कच्चे मकानों को नुकसान और यात्रा में बाधा जैसी स्थितियाँ उत्पन्न हो सकती हैं।