India Pakistan War Latest News/ Image Credit: ANI
India Pakistan War Latest News: नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर आज फिर 12 बजे दोनों देशों के DGMO के बीच बातचीत होने वाली है। भारत ने साफ कर दिया है कि, अगली बार कोई भी आतंकी हमला युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और सजा इस बार से कई गुना ज्यादा होगी। इसके साथ ही भारतीय सेना के DGMO ने कहा कि, पाकिस्तान से सटी सीमा और नियंत्रण रेखा पर मौजूदा हालात युद्ध जैसे ही हैं।
बता दें कि, बीते रविवार को बॉर्डर से लगे राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर में रविवार सुबह हालात सामान्य देखने को मिले। बाजार खुले, गतिविधियां सामान्य रहीं। इंडियन एयरफोर्स ने कहा कि, हमने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्य हासिल कर लिए हैं, लेकिन यह ऑपरेशन अभी जारी है। हम समय आने पर जानकारी देंगे। एयरफोर्स ने अफवाहों से बचने की अपील की है।
India Pakistan War Latest News: वहीं, रविवार को भारत के तीनों सेनाओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर वह सीजफायर तोड़ता है तो उसे तगड़ा जवाब मिलेगा। सेना ने पाकिस्तान को रविवार रात के लिए विशेष रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर पाकिस्तान ने कुछ किया तो अब बड़ा हमला किया जाएगा। सेना ने स्पष्ट किया है कि वह पाकिस्तान की किसी भी हरकत का जवाब देने के लिए तैयार है।