Mausam Ki Jankari : जमकर बरस रहे बदरा..! मौसम विभाग के अनुसार जारी रहेगा बारिश का दौर, इन जिलों में अलर्ट जारी
Rajasthan Weather Update : आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। जोधपुर संभाग के पूर्वी व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है।
Weather Update Tomorrow
Rajasthan Weather Update : जयपुर। राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है जहां बीते चौबीस घंटे में कई जगह भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान बारां के शाहबाद में सबसे अधिक 195 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में बारिश अभी जारी रहेगी। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक जयपुर, बूंदी, कोटा, सवाई माधोपुर, करौली, टोंक, बारां व नागौर जिलों में विभिन्न स्थानों पर भारी वर्षा से अति भारी वर्षा दर्ज की गई।
Rajasthan Weather Update : इस दौरान, सबसे अधिक बारिश बारां के शाहबाद में हुई जहां यह 195 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसके अलावा टोंक के देवली में 155 मिमी, मालपुरा में 155 मिमी, पीपलू में 142 मिमी, टोंक तहसील में 137 मिमी, टोडारायसिंह में 126 मिमी और नगरफोर्ट में 115 मिमी बारिश हुई। हालांकि, राज्य के कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है। सर्वाधिक तापमान बीकानेर व फलौदी में 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
भारी बारिश की संभावना
मौसम कार्यालय ने कहा कि शनिवार को भी पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश जारी रहने व कहीं-कहीं भारी बारिश एवं जयपुर, भरतपुर संभाग में एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। इसने कहा कि सात-आठ जुलाई को भारी बारिश की स्थिति में कमी होने तथा उत्तर-पूर्वी राजस्थान में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम कार्यालय ने कहा कि नौ-दस जुलाई से पुनः पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में आगामी दो-तीन दिन दोपहर बाद मेघ गर्जन, आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। जोधपुर संभाग के पूर्वी व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है।

Facebook



