Heavy Rain Alert: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश के साथ आंधी तूफान के आसार, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
Heavy Rain Alert: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश के साथ आंधी तूफान के आसार, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
Weather Update News / Image Source: IBC24
- 18 अप्रैल की शाम से उत्तराखंड के मौसम में बदलाव की शुरुआत।
- 19 अप्रैल को ऑरेंज अलर्ट के साथ बारिश, ओलावृष्टि और तूफान का खतरा
- 21 अप्रैल से मौसम के साफ होने की संभावना, लोगों को राहत मिल सकती है
देहरादून: Heavy Rain Alertt उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। 18 अप्रैल की शाम से राज्य के कई इलाकों में बारिश, आंधी और बिजली चमकने जैसी स्थितियां बन सकती हैं। इसका कारण है पश्चिमी विक्षोभ जो अब राज्य में एक्टिव हो चुका है।
Heavy Rain Alert मौसम विभाग की मानें तो 19 अप्रैल को उत्तराखंड में मौसम पूरी तरह से एक्टिव मोड में रहेगा। इस दिन तेज बारिश, ओलावृष्टि, बिजली कड़कने और तेज आंधी-तूफान की पूरी संभावना है। देहरादून से लेकर उत्तरकाशी और चमोली तक – कई इलाकों में इंटेंस शावर यानी तेज बौछारें गिर सकती हैं। इसी तरह 20 अप्रैल को भी उत्तराखंड के अनेकों स्थानों में बारिश का अनुमान है। हालांकि 21 अप्रैल से प्रदेश का मौसम साफ रहेगा।
मौसम विभाग ने 19 अप्रैल को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ये अलर्ट खासतौर पर इन जिलों के लिए जारी किया गया है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून इन जगहों पर थंडरस्टॉर्म और भारी बारिश की संभावना ज्यादा है।

Facebook



