CG Weather Update Today: प्रदेश के इन जिलों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, तापमान में आएगी और गिरावट, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। प्रदेश के कई जिलों में तेज वहें चल रही है।
CG Weather Update Today/Image Credit: IBC24
- छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है।
- प्रदेश के कई जिलों में तेज वहें चल रही है।
- लगातार चल रही तेज हवाओं के चलते तप्प्मान में गिरावट दर्ज की गई है।
CG Weather Update Today: रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। प्रदेश के कई जिलों में तेज वहें चल रही है। लगातार चल रही तेज हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और ठंड बढ़ने लगी है। अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि बलरामपुर में यह 8 डिग्री रहा। कोरबा में 10, राजनांदगांव में 11, दुर्ग में 11 और बिलासपुर में 13 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया है।
इन जिलों में पड़ेगी ठंड
CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, बलौदाबाजार, कोरबा, बलरामपुर, दंतेवाड़ा, जांजगीर-चांपा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही समेत कई अन्य जिलों में तापमान में और गिरावटा आने की संभावना जताई है। तापमान में गिरावट आने के चलते ठंड में बढ़ोतरी होगी। राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
CG Weather Update Today: वहीं, बढ़ती ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने भी आम जनता के लिए निर्देश जारी किए हैं। मौसम विभाग ने लोगों से बिना गर्म कपड़े पहने घर से न निकलने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने कहा कि, अति आवश्यक काम होने पर ही गर्म कपड़े पहनकर घर से बाहर निकले। इसके साथ ही अपने आस-पास अलाव जाए रखे जिससे ठंड से बचा जा सके।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Indigo Show Cause Notice:: सरकार के सामने इंडिगो की गुहार.. कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए मांगी और मोहलत, जानें क्या है DGCA का फैसला..
- Public Holiday Tomorrow: 9 और 11 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान.. सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी पूरी सैलरी, बंद रहेंगे स्कूल-दफ्तरों के दरवाजें
- Bigg boss 19 Gaurav Khanna: टीवी एक्टर गौरव खन्ना बने बिग बॉस 19 के विनर.. फरहाना भट्ट रनर-अप, जानें कितनी मिलेगी इनामी राशि

Facebook



