Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज भी मेहरबान रहेगा मौसम.. 29 जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज भी मेहरबान रहेगा मौसम.. 29 जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज भी मेहरबान रहेगा मौसम.. 29 जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल

Chhattisgarh Weather Update/Image Credit: IBC24 File

Modified Date: May 29, 2025 / 07:05 am IST
Published Date: May 29, 2025 7:05 am IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में 14 दिन पहले हुई मानसून की एंट्री
  • छत्तीसगढ़ के 29 जिलों में आंधी-पानी और बिजली गिरने की संभावना
  • रायपुर, बिलासपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में झमाझम बारिश की चेतावनी

Chhattisgarh Weather Update: रायपुर। नौतपे के बीच देश के कई इलाकों में गर्मी से राहत मिल रही है। एक तरफ जहां इस बार नौतपा में भीषण गर्मी पड़ने की चेतावनी जारी की गई थी तो वहीं अब मौसम का मिजाज बदलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि, बीच-बीच में गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है। बात करें छत्तीसगढ़ की तो नौतपे के बीच मानसून ने दस्तक दे दी है। कहा जा रहा है कि, इस बार मानसून समय से पहले यानी कि लगभग 14 दिन पहले छत्तीसगढ़ पहुंच गया है। वहीं, आज प्रदेश के 29 जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।

Read More: War Mock Drill Postponed: टाल दिया गया मॉक ड्रिल का प्लान.. ‘ऑपरेशन शील्ड’ के तहत जम्मू-कश्मीर समेत इन राज्यों में थी तैयारी

छत्तीसगढ़ के 29 जिलों में अलर्ट

IMD ने मानसून की एंट्री से छत्तीसगढ़ के 29 जिलों में आंधी-पानी और बिजली गिरने की संभावना जताई है। बता दें कि, इससे पहले प्री मानसून के दौर में छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश देखी गई है। रायपुर मौसम विभाग ने धमतरी, बालोद, गरियाबंद, महासमुंद, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मारवाही, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, राजनांदगांव, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम और मुंगेली जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

 ⁠

Read More: Rambha Teej 2025 Rashifal: आज रंभा तीज पर इन राशियों को मिलेगा मनचाहे वर का वरदान, इस विधि से करें पूजा, कथा का भी करें पाठ 

छत्तीसगढ़ में 14 दिन पहले मानसून की एंट्री

छत्तीसगढ़ में नौतपा का असर बेअसर पड़ते दिखाई दे रहा है। नौतपा के चौथे दिन भी तापमान में गिरावट देखी गई है। हालांकि, लोगों को उमस ने परेशान किया। बता दें कि, पिछले साल 2024 में 8 जून को मानसून ने दस्तक दी थी, लेकिन इस बार लगभग 14 दिन पहले ही प्रदेश में एंट्री होने से नौपते के बीच बारिश हो रही है। प्रदेश में अधिकतम तापमान पेण्ड्रा रोड पर देखा गया, जहां का तापमान 36.3°C रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, न्यूनतम तापमान 23.6°C दुर्ग जिले में दर्ज किया गया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में