Rambha Teej 2025 Rashifal/Image Credit: IBC24 File
Rambha Teej 2025 Rashifal: आज 29 मई दिन गुरुवार को रंभा तीज का व्रत रखा जाएगा। बता दें कि हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रंभा तीज मनाई जाती है। कहा जाता है कि इस दिन देवी रंभा, लक्ष्मी माता, पार्वती माता और भगवान शिव की पूजा करने से सौभाग्य, समृद्धि और वैवाहिक सुख मिलता है। इतना ही नहीं, जो कुंवारी कन्याएं रंभा तीज का व्रत रखती हैं, उन्हें मनचाहा वर मिलता है और उनका वैवाहिक जीवन भी सुख से बीतता रहता है। रंभा तीज पर आज कई शुभ संयोग भी बन रहे हैं, जिससे वृषभ, तुला और कुंभ राशि के लिए आज का दिन लकी रहने वाला है।
ये कंफ्यूजन तो दूर हो गया की रंभा तीज यानी कि 29 मई को मनाई जाएगी। अब बात करें शुभ महूर्त की तो ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:03 बजे से 4:44 बजे तक है, जिसमें व्रती महिलाएं पवित्र नदी में स्नान और दान जैसे पुन्य कर्म कर सकती हैं। इसके अलावा, इस दिन अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:51 मिनट से 12:46 मिनट तक रहेगा, जिसमें रंभा तीज की पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होगी।
रंभा तीज की कथा दिव्य और अलौकिक समय से जुड़ा हुआ है। जब देवता और असुर समुद्र का मंथन कर रहे थे, तो समुद्र से 14 रत्न निकले इन्हीं अद्भुत रत्नों में से अप्सरा रंभा थीं। रंभा को अप्सराओं की रानी कहा जाता था जो अति सुंदर, मधुर वाणी वाली, नृत्य-कला में दक्ष, आकर्षक और मोहक स्वभाव वाली थीं। रंभा की सुंदरता के कारण देवता और असुरों ने उन्हें अपने-अपने पक्ष में करने की कोशिश की, लेकिन रंभा ने किसी को भी नहीं चुना। रंभा ने स्पष्ट कहा कि वो किसी संपत्ति नहीं, वो उसी पथ पर चलेंगी जो धर्म और सत्य का हो, वो पथ जो आत्मसम्मान से जुड़ा हो, तब से भा तीनों लोकों में नारी-स्वाभिमान की मिसाल बन गई और तभी से रंभा तीज का पर्व नारी-सम्मान, वैवाहिक सौभाग्य और आत्मबल की प्रतीक के रूप में मनाया जाता है।