India postponed Mock Drill Operation Shield || Image- The Daily Guardian file
India postponed Mock Drill Operation Shield: नई दिल्ली: पाकिस्तान और उसके आतंकी ठिकानों की तरफ से होने वाले किसी भी खतरे से निबटने के लिए भारत ने एक बार फिर से नए सिरे से अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। भारतीय सेना इस बार पाकिस्तान को किसी भी तरह से बख्शने के मूड में नहीं है लिहाजा पड़ोसी देश के साथ फिर से युद्ध की आशंकाओं को देखते हुए आज गुरूवार को सीमावर्ती राज्यों में मॉक ड्रिल की योजना बनाई गई थी। हालांकि मॉक ड्रिलिंग के कार्यक्रम को फिलहाल अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। सेना और सरकार के तय किये गये योजना के मुताबिक़ आज 29 मई को जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और चंडीगढ़ में मॉक ड्रिल किया जाना था। लेकिन फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है। वही पंजाब में अगले महीने के 3 जून को मॉक ड्रिलिंग की जाएगी।
BIG BREAKING NEWS 🚨 No Mock Drill Today !!
Operation Shield POSTPONED in Gujarat, Rajasthan, Haryana & Chandigarh due to administrative reasons.
After several days of high-intensity action, Pakistan requested a ceasefire, which India accepted on May 10. pic.twitter.com/3EeY7iB2GV
— News Nation (@softpolitician) May 28, 2025
Read More: Lightning in Mirzapur: आकाशीय बिजली का कहर, चपेट में आने से दो युवती की मौत, कई घायल
गौरतलब है कि पिछली बार पाकिस्तान के खिलाफ चलाये गए सैन्य अभियान को ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ का नाम दिया गया था तो वही इस बार मॉक ड्रिल की योजना को ‘ऑपरेशन शील्ड’ कहा जा रहा है।
India postponed Mock Drill Operation Shield: बता दें कि पिछले महीने के 22 अप्रैल को जम्मू के पहलगाम में सामने आये आतंकी के बाद भारत ने पीओके में स्थित आतंकियों के अड्डों को नष्ट कर दिया था। भारतीय सेना ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पीओके के 9 ठिकानों पर मिसाइल दागे थे। वही जब पाक ने इन हमलो पर प्रतिक्रिया दी तो भारतीय सेना ने पड़ोसी देश के हवाई ठिकानों को टारगेट किया। फ़िलहाल दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू है, लेकिन दूसरी तरफ पाक सेना और उनके आतंकी रह-रह कर मोर्चों पर फायरिंग कर रहे है और सीजफायर के शर्तों का उल्लंघन कर रहे है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस तनावपूर्ण स्थिति में फिर से युद्द छिड़ सकता है। इन्ही आशंकाओं को देखते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती राज्यों में मॉक ड्रिल की योजना बनाई है।