CG Weather Update Today: प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में शीतलहर का अलर्ट, बादल छाए रहने के साथ पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें आज के मौसम का हाल
CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर व दुर्ग संभाग में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है।
CG Weather Update Today/Image Credit: IBC24 File Photo
- छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है।
- राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
- लगातार चल रही तेज हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
CG Weather Update Today: रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लगातार चल रही तेज हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अंबिकापुर जिले में तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया है। राजधानी रायपुर में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर व दुर्ग संभाग में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में चलेगी शीतलहर
CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, जशपुर, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, मुंगेली, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा, धमतरी, गरियाबंद, और महासमुंद दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, कबीरधाम (कवर्धा), और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिलों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
CG Weather Update Today: वहीं, बढ़ती ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने भी आम जनता के लिए निर्देश जारी किए हैं। मौसम विभाग ने लोगों से बिना गर्म कपड़े पहने घर से न निकलने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने कहा कि, अति आवश्यक काम होने पर ही गर्म कपड़े पहनकर घर से बाहर निकले। इसके साथ ही अपने आस-पास अलाव जाए रखे जिससे ठंड से बचा जा सके।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Arpora Night Club Fire: देश छोड़कर फरार हुए 25 मौतों के जिम्मेदार!.. अरपोरा नाइट क्लब के दो मालिकों के खिलाफ ‘इंटरपोल ब्लू नोटिस’ जारी, 6 अरेस्ट
- Indigo Flights New Schedule: इंडिगो को आज शाम बजे तक की मोहलत.. करना होगा ये काम वरना.. 10 एयरपोर्ट्स में अफसर भी तैनात
- Staff Nurse Suicide In Kasdol: नाइट शिफ्ट के बाद इस हाल में मिली स्टाफ नर्स, हालत देख हर कोई रह गया दंग, पूरे दिन थी गायब

Facebook



