Indigo Flights New Schedule: इंडिगो को आज शाम बजे तक की मोहलत.. करना होगा ये काम वरना.. 10 एयरपोर्ट्स में अफसर भी तैनात

Indigo Flights New Schedule: इंडिगो को आज शाम 5 बजे तक अपना नया शेड्युअल डीजीसीए को सौंपना होगा। केंद्र ने उड़ान और यात्रियों को आ रही समस्याओं को देखते हुए देश के 10 बड़े एयरपोर्ट्स में अपने अफसर भी तैनात कर दिए है। यह हर दिन की रिपोर्टिंग नागरिक उड्डयन निदेशालय को करेंगे।

Indigo Flights New Schedule: इंडिगो को आज शाम बजे तक की मोहलत.. करना होगा ये काम वरना.. 10 एयरपोर्ट्स में अफसर भी तैनात

Indigo Flights New Schedule || Image- IBC24 News File

Modified Date: December 10, 2025 / 07:33 am IST
Published Date: December 10, 2025 7:32 am IST
HIGHLIGHTS
  • इंडिगो की उड़ानों में 10% कटौती
  • DGCA ने नया शेड्यूल मांगा
  • 10 एयरपोर्ट्स पर अफसर तैनात

Indigo Flights New Schedule: नई दिल्ली: केंद्र सरकार सरकार ने मंगलवार को इंडिगो को अपने शेड्यूल में कम से कम 10 प्रतिशत की कटौती करने का आदेश दिया है। यह कटौती नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा देश की सबसे बड़ी एयरलाइन के उड़ान में गड़बड़ी के बाद दिए गए 5 प्रतिशत की कटौती से दोगुनी है। इस गड़बड़ी के कारण पिछले सप्ताह के प्रतिदिन कई उड़ानें रद्द हो रही थीं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) ने इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स के साथ हुई बैठक में इस फैसले की जानकारी दी।

Indigo 10 Percent Flight Cut Order: घरेलू उड़ानों में 10 प्रतिशत की कटौती

इंडिगो भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन है जिसकी घरेलू बाज़ार में लगभग 65 प्रतिशत हिस्सेदारी है और इसकी दैनिक उड़ानें 2,300 से ज़्यादा हैं, जिनमें से लगभग 2,150 घरेलू उड़ानें हैं। घरेलू उड़ानों में 10 प्रतिशत की कटौती का मतलब होगा कि एयरलाइन की दैनिक निर्धारित घरेलू उड़ानों की संख्या घटकर 1,950 से भी कम रह जाएगी। सूत्रों के अनुसार, खाली हुए स्लॉट अन्य एयरलाइनों को दिए जा सकते हैं। हालांकि यह निर्भर करता है कि, उनके पास अतिरिक्त क्षमता हो।

Indigo Flight Disruptions Government Action: क्या कहा नागरिक उड्डयन मंत्री ने?

Indigo Flights New Schedule: इस बारें में नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, “मंत्रालय इंडिगो के सभी रूटों पर उड़ानों की संख्या कम करना ज़रूरी समझता है, जिससे एयरलाइन के संचालन को स्थिर करने और रद्दीकरण की घटनाओं में कमी लाने में मदद मिलेगी। 10% की कटौती का आदेश दिया गया है। इसका पालन करते हुए, इंडिगो पहले की तरह अपने सभी गंतव्यों पर उड़ानें जारी रखेगी।” नायडू ने कहा कि एल्बर्स को एयरलाइन के स्थिरीकरण उपायों पर अपडेट देने के लिए मंत्रालय में “बुलाया” गया था।

नायडू ने कहा, “पिछले हफ़्ते इंडिगो के क्रू रोस्टर, उड़ान समय-सारिणी और अपर्याप्त संचार के आंतरिक कुप्रबंधन के कारण कई यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। जाँच और आवश्यक कार्रवाई जारी रहने के साथ ही, इंडिगो के शीर्ष प्रबंधन के साथ एक और बैठक हुई जिसमें स्थिरता उपायों की समीक्षा की गई। आज फिर, इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स को मंत्रालय में ताज़ा जानकारी देने के लिए बुलाया गया। उन्होंने पुष्टि की कि 6 दिसंबर तक प्रभावित उड़ानों के लिए 100% रिफंड पूरे कर लिए गए हैं। शेष रिफंड और सामान की सुपुर्दगी में तेज़ी लाने के सख्त निर्देश दिए गए।”

DGCA Indigo Flight Cancellation Issue: 10 एयरपोर्ट्स पर अफसर तैनात

Indigo Flights New Schedule: इसके अलावा इंडिगो को आज शाम 5 बजे तक अपना नया शेड्युअल डीजीसीए को सौंपना होगा। केंद्र ने उड़ान और यात्रियों को आ रही समस्याओं को देखते हुए देश के 10 बड़े एयरपोर्ट्स में अपने अफसर भी तैनात कर दिए है। यह हर दिन की रिपोर्टिंग नागरिक उड्डयन निदेशालय को करेंगे।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown