रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
CG Weather Update Today:रायपुर:छत्तीसगढ़ में मौसम में बदलाव हुआ है। प्रदेश भर में ठंड अपना असर दिखा रही है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। 8 दिसंबर को मैनपाट प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, यहां का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, रायपुर में लगातार दूसरे दिन न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री रहा। लगातार गिर रहे तापमान के बीच मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है।
इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट
CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर व दुर्ग में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है। छत्तीसगढ़ के मैदानी व पहाड़ी इलाकों में रातें सर्द होने से सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है। पहाड़ी इलाकों में सुबह घना कोहरा छा रहा है।
रायपुर में कैसा रहेगा मौसम?
CG Weather Update Today: राजधानी रायपुर में मंगलवार को आंशिक बादल रहने के आसार हैं। अधिकतम तापमान करीब 28 डिग्री और न्यूनतम 13 डिग्री के आसपास रहने की संभावना जताई गई है। सुबह और देर ठंड में और बढ़ोतरी हो सकती है।