School Timing Change Notification: राजधानी में सुबह लगाया स्कूल तो प्रिंसिपल की खैर नहीं.. भीषण ठण्ड की वजह से कलेक्टर ने जारी किया आदेश, ये होगा नया टाइम..
School Timing Change Notification: मंगलवार से ही इसे लागू कराने के लिए सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व निजी विद्यालयों के संचालकों को आदेश की प्रति भेजकर समय में बदलाव का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके अलावा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व विद्यालय अवर निरीक्षकों को आवश्यक कार्रवाई के लिए इसकी प्रतिलिपि भेजी गई है।
School Timing Change Notification || Image- Indian Express file
School Timing Change Notification: पटना: राजधानी के न्यूनतम तापमान में गिरावट का विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं हो इसे देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी सरकारी-निजी स्कूलों के लिए नया समय निर्धारित किया गया है।
School Timing Change in Patna: डीएम दफ्तर ने जारी किया नया टाइम टेबल
अब किसी भी स्कूल सुबह 8 बजे के पहले शैक्षणिक कार्य शुरू नहीं हो सकेंगे। आदेश में कहा गया है कि कड़ाके की ठंड व गलन से बच्चों को बचाने के लिए यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की जा रही है। यह आदेश डीएम की स्वीकृति के बाद जारी किया गया है।
School Timing Change Notification: जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि यह आदेश विद्यार्थियों की सुरक्षा व स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए जारी किया गया है। ठंड बढ़ने पर समय में आगे भी बदलाव किया जा सकता है।
Patna Collector Latest Order: तत्काल लागू करें नया आदेश
मंगलवार से ही इसे लागू कराने के लिए सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व निजी विद्यालयों के संचालकों को आदेश की प्रति भेजकर समय में बदलाव का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके अलावा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व विद्यालय अवर निरीक्षकों को आवश्यक कार्रवाई के लिए इसकी प्रतिलिपि भेजी गई है।
जिले में ठंड का मौसम एवं कम तापमान की स्थिति के कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना के दृष्टिगत जिला दंडाधिकारी, पटना द्वारा जिला के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों में दिनांक 09.12.2025 से सभी कक्षाओं में पठन-पाठन 08:00 बजे पूर्वाह्न से पहले… pic.twitter.com/8jAtlz1Hr7
— District Administration Patna (@dm_patna) December 8, 2025

Facebook



