Fog and cold wave alert : इन राज्यों में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, 4 डिग्री तक गिरा पारा; कोहरे-शीतलहर का अलर्ट जारी
fog and cold wave alert issued in These states: हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुई बर्फबारी के कारण शीत लहर जारी है और पारे में सामान्य से पांच से सात डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।
भारत के कई इलाकों में अब कोहरे और शीतलहर का प्रकोप शुरू, image source: ANI
नईदिल्ली: fog and cold wave alert issued in These states देश भर में आजकल अजीबो गरीब मौसम चल रहा है, एक तरफ बारिश से लो परेशान हैं तो वहीं उत्तर भारत के कई इलाकों में अब कोहरे और शीतलहर का प्रकोप शुरू होने वाला है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दक्षिण भारत के तमिलनाडु, पुडुचेरी, और केरल सहित अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव के कारण यह स्थिति उत्पन्न हो रही है। वहीं, उत्तर भारत में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान सहित कई क्षेत्रों में शीतलहर शुरू होने वाला है।
भारत मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों में बने दबाव के कारण अगले 24 घंटों में तमिलनाडु, पुडुचेरी, और केरल में 10 से 13 दिसंबर के बीच भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे की संभावना
Fog and cold wave alert उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है। हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। शीतलहर और कोहरे के कारण लोगों को खूब परेशानी हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी। वहीं हिमाचल और उत्तराखंड में 10-12 दिसंबर तक जमीन पर पाला पड़ सकता है। कोहरे की स्थिति की बात करें तो बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में घने कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो सकती है।
हिमाचल में बर्फबारी से शीतलहर जारी
हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुई बर्फबारी के कारण शीत लहर जारी है और पारे में सामान्य से पांच से सात डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।
बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, रात का तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इसम मौसम के सामान्य तापमान से दो डिग्री कम है। मौसम विभाग ने मंगलवार को आसमान साफ रहने तथा अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान व्यक्त किया है।

Facebook



