Weather Update Latest News: Heavy rain in Uttar Pradesh from February 19

Weather Update Latest News: कल से बदलेगा मौसम का मिजाज, इन इलाकों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना

Weather Update Latest News: कल से बदलेगा मौसम का मिजाज, इन इलाकों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना

Edited By :  
Modified Date: February 18, 2025 / 08:57 AM IST
,
Published Date: February 18, 2025 8:57 am IST
HIGHLIGHTS
  • 19 फरवरी को यूपी में हल्की बारिश की संभावना
  • तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट
  • कई जिलों में तेज हवाएं और बारिश

नई दिल्ली: Weather Update Latest News ठंड का मौसम अब खत्म हो चुका है और गर्मी का मौसम धीरे-धीरे दस्तक दे चुका है। गर्मी की शुरुआत के साथ ही कई जगहों पर तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। खासकर, देश के कुछ हिस्सों में अभी से गर्मी का असर दिखाई देने लगा है, जिससे लोग थोड़ी परेशानी महसूस कर रहे हैं।

Read More: Bhind Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने लोडिंग वाहन को मारी टक्कर, 9 लोगों की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे मृतक 

Weather Update Latest News देश के लगभग सभी राज्यों में ठंड की विदाई हो चुकी है। जिसके बाद गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। कई प्रदेश में गर्मी इस कदर बढ़ गई है कि अभी से लोगों को बेचैनी महसूस हो रही है। तो वहीं कई प्रदेश में अभी भी मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां मौसम में उथल पुथल का दौर जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर यहां बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, 19 फरवरी से यूपी में फिर काले बादल छा सकते हैं।

Read More: Aaj Ka Mausam: सावधान.. आने वाले 2 दिन कहर बरपाएगा मौसम, इन राज्यों में आंधी-तूफान के साथ होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी 

इस दिन होगी बारिश

Weather Update News वहीं 18 फरवरी को मौसम शुष्क ही रहेगा। वहीं 19 फरवरी को यूपी के पश्चिमी हिस्से में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर बना रहेगा। अगले 48 घंटे में अधिकतम और तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी। इस बीच 19 फरवरी को यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

Read More: CG Ki Baat: दावे..वादे..फेल..जारी धर्मातरण का खेल! धर्मांतरण गिरोह के निशाने पर क्या अब प्रदेश के मैदानी इलाके हैं? 

यूपी के इन जिलो में हो सकती है बारिश

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, जौनपुर, भदोही, गाजीपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, बलिया, रायबरेली, सिद्धार्थनगर, बस्ती, महाराजगंज, मऊ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फरुर्खाबाद, कन्नौज, इटावा और औरैया में तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 14 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव रहेगा, जिससे प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

उत्तर प्रदेश में 19 फरवरी को बारिश क्यों हो रही है?

उत्तर प्रदेश में 19 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। यह बदलाव मौसम में उत्तरी हवाओं के आने के कारण होगा।

क्या यूपी में तापमान में गिरावट होगी?

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में यूपी में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है।

उत्तर प्रदेश के कौन से जिले 19 फरवरी को बारिश से प्रभावित होंगे?

यूपी के कई जिले जैसे मुरादाबाद, रामपुर, जौनपुर, गाजीपुर, गोरखपुर, मेरठ और बुलंदशहर में बारिश और तेज हवाओं की संभावना है।

क्या इस मौसम में गर्मी बढ़ेगी?

गर्मी का मौसम धीरे-धीरे आ रहा है, लेकिन 19 फरवरी को बारिश और हवाओं के कारण कुछ राहत मिल सकती है।
 
Flowers