Gwalior News: ससुराल से पत्नी लाने पर ‘ना’ कहा, तो बेटे ने उठाया ये खौफनाक कदम, पूरे गांव में मचा हड़कंप
Gwalior News: ससुराल से पत्नी लाने पर ‘ना’ कहा, तो बेटे ने उठाया ये खौफनाक कदम, पूरे गांव में मचा हड़कंप Gwalior firing incident
Gwalior News/Image Source: IBC24
- ग्वालियर में घरेलू विवाद बना खतरनाक
- बेटे ने पिता की बंदूक से किए 3-4 हवाई फायर
- पिता की शिकायत पर बेटे के खिलाफ मामला दर्ज
ग्वालियर: Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में ससुराल से पत्नी को घर वापस लाने की जिद पर अड़े बेटे का पिता से झगड़ा हो गया। पिता ने बहु को घर वापस लाने से मना किया तो बेटा कमरे में जाकर बंद हो गया और अलमारी में रखी पिता की लाइसेंसी बंदूक निकालकर तीन से चार फायर कर दिए। गनीमत यहां रही की एक भी गोली युवक को नहीं लगी। लेकिन इसकी सूचना पिता ने पुलिस को दी पुलिस ने घटनास्थल से लाइसेंसी बंदूक को जप्त कर लिया और पिता की शिकायत पर आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
घर के झगड़े में चली गोलियां (Gwalior firing news)
Gwalior News: दअरसल पिछोर थाना क्षेत्र के ममसूदपुर गांव में रहने वाले 26 साल के रोहित उर्फ गोलू अपने पिता ब्रिज किशोर जाटव से विवाद हो गया। रोहित अपनी पत्नी को ससुराल से लाने की पिता से जिद कर रहा था जिस पर पिता ने को बहु को लाने से मना कर दिया। बेटा कामचोर था इसलिए पिता उसे कामकाज करने के लिए बोलकर फिर बहु को लाने के लिए कहा था। पिता के द्वारा मना करने पर बेटा नाराज हो गया आवेश में आकर गोलू ने अलमारी का ताला तोड़कर पिता की 315 बोर की लायसेंसी बंदूक निकाल ली और खिड़की दीवार की तरफ एक के बाद एक हवाई फायर किए।
Gwalior News: अचानक हुई फायरिंग की आवाज से आसपास के ग्रामीण सहम गए और मौके पर भीड़ जमा हो गई। परिजनों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद युवक को शांत कराया और उसे हिरासत में लेकर बंदूक को जप्त कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक मानसिक रूप से भी बीमार है जिस वजह से आए दिन घर में झगड़ा भी करता रहता है। फिलहाल पुलिस ने पिता की शिकायत पर आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें
- 4 कुंतल वजनी, 7 फीट ऊंची तंजौर शैली की प्रतिमा… कीमत जानकर चौंक जाएंगे, जानें श्रीराम की सोना-चांदी और हीरों से जड़ी अद्भुत कृति कहां हुई स्थापित?
- ई-रिक्शा चालक ने लगाई अपने ऑटो में आग, सड़क पर चीखती रही पत्नी… बनाया लाइव वीडियो, देखिए फिर क्या हुआ …

Facebook



