Indore Accident News: आमने-सामने की टक्कर और उड़ गए परखच्चे! ड्राइवर की एक झपकी ने उजाड़ दिए दो हंसते-खेलते परिवार की ज़िन्दगी
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के मरीखेड़ा में सोमवार सुबह दो कारों की आमने-सामने जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हुए। हादसे में घायल लोगों का इलाज इंदौर के अस्पताल में जारी है। तेजाजी नगर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और जांच कार्य शुरू किया।
Indore Accident News/ Image Source : IBC24
- मरीखेड़ा में दो कारों की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत, सात घायल।
- उज्जैन से ओंकारेश्वर जा रही कार के ड्राइवर को झपकी, हादसा हुआ।
- घायल लोगों का इलाज इंदौर के अस्पताल में जारी।
Indore Accident News: इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मरीखेड़ा में सोमवार सुबह दो कारों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसकी वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही तेजाजी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।
झपकी लगने से हुआ हादसा
Indore Accident News: तेजाजी नगर पुलिस के जांच अधिकारी के अनुसार, एक कार उज्जैन से ओंकारेश्वर जा रही थी, जबकि दूसरी कार मरीज को इलाज के लिए सनावद से इंदौर ला रही थी। उज्जैन से निकली कार के ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई, जिसके चलते वाहन पर नियंत्रण खो गया और वह सामने से आ रही कार से टकरा गया। इस जोरदार टक्कर में सात लोग घायल हुए, जबकि इलाज के दौरान इंदौर आ रहे भैयालाल की मौत हो गई।
घायल परिवार का इलाज जारी
Indore Accident News: घटना की जानकारी मिलते ही तेजाजी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। हादसे में मुंबई निवासी निखिल कोठारी, उनकी पत्नी सलोनी, अमन पुत्र रशीद खान (निवासी उज्जैन), ओमप्रकाश पुत्र आलोक चंद, चेतराम पुत्र बारेलाल, अरबाज (सभी निवासी सनावद) और पवन सदरसर घायल हुए हैं। इन सभी का उपचार अस्पताल में जारी है।
इन्हें भी पढ़ें:-

Facebook



