Aaj Ke Mausam Ki Jankari : कई जिलों में भारी बारिश की संभावना! अगले 24 घंटे के अंदर झमाझम बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी..
Rajasthan Weather Update : पिछले 24 घंटे में राज्य के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ मध्यम से भारी बारिश हुई।
Mumbai Weather Update
Rajasthan Weather Update : जयपुर। राजस्थान में पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान कई जगह मध्यम से भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में राज्य में अच्छी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। शनिवार को बीकानेर में भारी बारिश से शहर तालाब में तब्दील हो गया। जगह-जगह जल भराव की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2 से 3 तीन तक प्रदेश में मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं। जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना भी जताई गई है।
Rajasthan Weather Update : मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ मध्यम से भारी बारिश हुई। इस दौरान सर्वाधिक बारिश पूर्वी राजस्थान में बांसवाड़ा के घाटोल में 76 मिलीमीटर और पश्चिमी राजस्थान के जालौर के रानीवाड़ा में 71 मिलीमीटर दर्ज की गई। हालांकि, राज्य में कई जगह पारा अब भी 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है। सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केंद्र के अनुसार इस सप्ताह पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश तथा कहीं कहीं पर अति भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज सोमवार को जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर और अजमेर संभाग के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान भरतपुर, जयपुर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



