Today Weather Update: आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश के साथ चलेंगी आंधी तूफान, घर से निलकने से पहले जानें IMD का ताजा अपडेट

Today Weather Update: आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश के साथ चलेंगी आंधी तूफान, घर से निलकने से पहले जानें IMD का ताजा अपडेट

Today Weather Update: आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश के साथ चलेंगी आंधी तूफान, घर से निलकने से पहले जानें IMD का ताजा अपडेट

Madhya Pradesh Mausam Ki Jankari | Source : File Photo

Modified Date: March 13, 2025 / 10:51 am IST
Published Date: March 13, 2025 10:51 am IST
HIGHLIGHTS
  • यूपी में 13-16 मार्च के बीच बारिश और आंधी का अलर्ट जारी
  • गुजरात, राजस्थान, ओडिशा, झारखंड में हीटवेव की संभावना
  • पहाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों में 16 मार्च तक बारिश जारी रहेगी

नई दिल्ली: Today Weather Update देशभर में गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। तापमान लगातार बढ़ रहा है, और उमस से लोग परेशान हो रहे हैं। लेकिन इस बीच वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से कई राज्यों में बारिश भी हो रही है, जिससे थोड़ी राहत जरूर मिल रही है।

Read More: Holika Dahan 2025 Rashifal: आज होलिका दहन पर चमकेगा इन राशियों के भाग्य का सितारा, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता, पूरे होंगे अटके काम 

यूपी में बारिश और आंधी का अलर्ट

Today Weather Update मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 13 से 16 मार्च तक बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में 15 और 16 मार्च को बूंदाबांदी की संभावना है। खास बात ये है कि पश्चिमी यूपी में आंधी-तूफान का अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने बताया कि वहीं, पहाड़ी राज्यों और पूर्वोत्तर के राज्यों में अभी बारिश का दौर 16 मार्च तक जारी रहने वाला है। वहीं गुजरात में 12 मार्च, साउथवेस्ट राजस्थान, कोंकण में 12 मार्च, विदर्भ में 13 और 14 मार्च, ओडिशा में 13 से 16 मार्च, झारखंड में 14-16 मर्च, गंगीय पश्चिम बंगाल में 16 मार्च को हीटवेव चलने वाली है।

 ⁠

Read More: Damoh Latest News : गौ हत्या के बाद प्रशासन का एक्शन! कसाई मंडी के 100 से ज्यादा मकानों को नोटिस, 3 दिन के अंदर पेश करने होंगे ये दस्तावेज 

आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, असम, मेघालय, पंजाब, मणिपुर, नगालैंड, त्रिपुरा, केरल आदि राज्यों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं, तमिलनाडु और कराईकल में भारी से बहुत भारी बारिश हुई।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।