Today Weather Update: कड़ाके की ठंड के बीच फिर बदला मौसम का मिजाज, कई जगहों पर बारिश की संभावना, जानें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट
Today Weather Update: कड़ाके की ठंड के बीच फिर बदला मौसम का मिजाज, कई जगहों पर बारिश की संभावना, जानें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट
Weather Update Today | Photo Credit: File
नई दिल्ली: Today Weather Update आस्था का पर्व मकर संक्रांति पूरे देश में 14 जनवरी को मनाया गया। जिसके बाद भी कई राज्यों में ठंड का दौर जारी है। कही गुलाबी ठंड का कहर देखने को मिल रहा है, तो कहीं कपकपी ठंड से लोग परेशान हैं। रात तो रात अब दिन में भी लोगों को गर्म कपड़े की जरूरत पड़ रही है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी के चलते न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है।
Today Weather Update मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में जम्मू कश्मीर में बर्फबारी की संभावना जताई है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान, उत्तर प्रदेश, और मध्य प्रदेश सहित कई मैदानी राज्यों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।
उत्तर प्रदेश और राजस्थान में मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भीषण ठंड और कोहरे का असर जारी है। कानपुर, लखनऊ, और प्रयागराज जैसे शहरों में सुबह और शाम के समय कोहरा छाया रहा। पश्चिमी यूपी में बारिश के आसार हैं, जिससे तापमान में गिरावट हो सकती है। वहीं राजस्थान में बीकानेर, जयपुर और कोटा जैसे इलाकों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। राज्य में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री तक दर्ज किया गया है।

Facebook



