Weather Update: इन राज्यों में मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट किया जारी, तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले

Weather Update Today : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वोत्तर के कई राज्यों के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है।

Weather Update: इन राज्यों में मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट किया जारी, तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले

Delhi Weather Update

Modified Date: April 1, 2024 / 10:26 am IST
Published Date: April 1, 2024 10:26 am IST

नई दिल्ली : Weather Update Today : देश में इस समय गर्मी का मौसम है और लोगों को मार्च-अप्रैल में ही भीषण गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ रहा है। लेकिन मौसम विभाग की तरफ से सामने आई जानकारी लोगों के चेहरे पर ख़ुशी ला सकती है। दरअसल, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वोत्तर के कई राज्यों के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है। IMD ने इसे लेकर अगले पांच दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें : Mahtari Vandan Yojana ka Paisa Kab Ayega: प्रदेश की महिलाओं को बड़ा झटका, आज नहीं आएगा महतारी वंदन योजना का पैसा, जानें क्या है कारण 

इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी

Weather Update Today : आईएमडी के अनुसार, उत्तर भारत में भी बारिश का अनुमान है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि भी हो सकती है। गुवाहाटी में आईएमडी के स्थानीय मौसम केंद्र (IMC) ने एक विशेष बुलेटिन में असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। आरएमसी ने कहा कि इस राज्यों में बिजली गरजने, भारी से बहुत भारी बारिश होने और 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं बहने का अनुमान है।

 ⁠

मौसम विज्ञान विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया है कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी मध्य प्रदेश में ओले गिर सकते हैं। पूर्वी एमपी, महाराष्ट्र में भी ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। अरुणाचल प्रदेश में 1 अप्रैल से 4 अप्रैल तक बारिश हो सकती है। यहां कुछ जगहों पर बहुत अधिक बारिश का अनुमान है। इसके अलावा असम, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में 1 अप्रैल को भारी बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें : Manka Dai Mandir Janjgir: इस प्राचीन मंदिर में होता है भक्त और माता के बीच अनोखा संवाद, मां मनका दाई के दरबार में हर मनोकामना होती है पूरी 

चक्रवाती तूफान के कारण चार लोगों की मौत

Weather Update Today : उधर, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के कुछ हिस्सों में रविवार को अचानक आए चक्रवाती तूफान के कारण चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, जिला मुख्यालय शहर के अधिकांश हिस्सों और पड़ोसी मैनागुड़ी के कई इलाकों में ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं बहने से कई झोपड़ियां और मकान क्षतिग्रस्त हो गए, पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे गिर गए। मौसम विभाग के मुताबिक 1 अप्रैल को दिल्ली-एनसीआर में आंशिक बादल छाए रहेगें और तेज हवां चलेंगी। इस दौरान हवा की रफ्तार 30-40 किमी प्रतिघंटा रहेगी। वहीं 2 अप्रैल को भी आंशिक तौर पर दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादल देखने को मिलेंगे। इसके बाद 6 अप्रैल को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.