CG Weather Update Today: प्रदेश के इन जिलों में आज भी बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने दी चेतावनी, घर से निकलने पहले जान ले मौसम का हाल
CG Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसे ही बदलते रहेगा।
CG Weather Update Today| Image Source: IBC24 File Photo
- छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है।
- प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में दिन भर बादल छाए रहने के बाद दोपहर और शाम को जमकर बारिश हो रही है।
- मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में दिन भर बादल छाए रहने के बाद दोपहर और शाम को जमकर बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसे ही बदलते रहेगा।
मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
CG Weather Update Today: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में अगले अगले 5-6 दिनों तक भारी बारिश के हालात बने रहेंगे। मौसम विभाग की तरफ से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हल्की से मध्यम और कई जिलों में भारी बारिश की अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कई जिलों में अगले 5-6 दिनों तक जमकर बारिश होगी।
प्रदेश में नहीं हो रहा नौतपा का असर
CG Weather Update Today: आपको बता दें कि, राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हर रोज मौसम का मिजाज बदल रहा है और बारिश भी हो रही है। रायपुर और आस-पास के इलाकों में मंगलवार की दोपहर भी बारिश हुई है। लगातार हो रही बारिश के चलते इस बार लोगों को नौतपा में भी सूर्य के प्रकोप से राहत मिली हुई है।

Facebook



