Schools Rationalization in Chhattisgarh: रायपुर में युक्तियुक्तकरण के खिलाफ शिक्षकों का आज जंगी प्रदर्शन, घेरेंगे मंत्रालय, 23 संगठन होंगे शामिल

कांग्रेस ने आरोप लगाया, “18 महीने बाद भी शिक्षा विभाग में कोई सुधार नहीं हुआ। यह सरकार छत्तीसगढ़ की शिक्षा, आदिवासी संस्कृति और संसाधनों को बर्बाद कर रही है।”

  •  
  • Publish Date - May 28, 2025 / 07:00 AM IST,
    Updated On - May 28, 2025 / 07:02 AM IST

Schools Rationalization in Chhattisgarh || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में 10,463 स्कूलों का युक्तियुक्तकरण, शिक्षकों ने किया विरोध
  • आज मंत्रालय घेराव की तैयारी, 23 शिक्षक संगठन होंगे शामिल
  • सीएम ने कहा - "छात्र हित में फैसला", कांग्रेस ने की आलोचना

Schools Rationalization in Chhattisgarh: रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षकों के विरोध के बीच मंगलवार शाम को युक्तियुक्तकरण का आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक़ लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को मान्य करते हुए ई-संवर्ग के 5849 एवं टी-संवर्ग के 4614 इस प्रकार कुल 10463 शालाओं के युक्तियुक्तकरण करने का निर्णय लिया गया है।

Read More: Balod Crime News: पुलिस ने सुलझाई बैगा की हत्या की गुत्थी, पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, वजह है हैरान करने वाली 

शालाओं का युक्तियुक्तकरण आदेश by satya sahu on Scribd

आज होगा मंत्रालय का घेराव

दूसरी तरफ इस फैसले के विरोध में शिक्षक संघ आज मंत्रालय का घेराव करेंगे। इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेशभर के शिक्षकों के करीब 23 संगठन एक साथ होंगे। बता दें कि शिक्षकों में 2008 के सेटअप में बदलाव को लेकर जबरदस्त आक्रोश है। वे लगातार युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को रद्द करने की मांग कर रहे है। शिक्षक संगठनों का कहना है कि युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी है और इससे शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित होगी।

सीएम साय ने किया फैसले का बचाव

Schools Rationalization in Chhattisgarh: विरोध के इस सुर के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस नीति का बचाव करते हुए कहा है कि, “युक्तियुक्तकरण छात्रों के हित में है। कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी है तो कहीं अधिक हैं। इस असमानता को दूर करने के लिए यह कदम जरूरी है।”

शिक्षकों को कांग्रेस का समर्थन

सरकार के पक्ष के विपरीत पूर्व पीसीसी प्रमुख धनेंद्र साहू ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा, “सरकार को ऐसे बड़े फैसले लेने से पहले शिक्षकों से चर्चा करनी चाहिए थी। इससे पढ़ाई और शिक्षक दोनों प्रभावित हो रहे हैं।” पार्टी की ओर से कहा गया है कि, “सरकार के पास युक्तियुक्तकरण का कोई स्पष्ट प्लान नहीं है। जनप्रतिनिधियों को इस प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया, जबकि उन्हें स्थानीय जरूरतों की बेहतर जानकारी होती है।”

Read Also: Bhopal News: बिजली गुल होने से लिफ्ट में फंसा 8 साल का बच्चा, सदमे में पिता की मौत, राजधानी के इस इलाके में हुई दिल दहला देने वाली घटना 

Schools Rationalization in Chhattisgarh: कांग्रेस ने आरोप लगाया, “18 महीने बाद भी शिक्षा विभाग में कोई सुधार नहीं हुआ। यह सरकार छत्तीसगढ़ की शिक्षा, आदिवासी संस्कृति और संसाधनों को बर्बाद कर रही है।”

1. युक्तियुक्तकरण (Rationalization) प्रक्रिया क्या है और इसका उद्देश्य क्या है?

युक्तियुक्तकरण का उद्देश्य स्कूलों में शिक्षकों की संख्या को छात्रों की संख्या के अनुसार संतुलित करना है, ताकि कहीं शिक्षक अधिक और कहीं कम होने की स्थिति से बचा जा सके।

2. शिक्षक इस फैसले का विरोध क्यों कर रहे हैं?

शिक्षकों का कहना है कि इस प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी है, 2008 के सेटअप में बदलाव अनुचित है, और इससे छात्रों की पढ़ाई तथा शिक्षकों की नौकरी की स्थिति पर नकारात्मक असर पड़ेगा।

3. सरकार और विपक्ष की इस मुद्दे पर क्या राय है?

सरकार का कहना है कि यह फैसला छात्रों के हित में है और संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल के लिए जरूरी है। वहीं, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों का आरोप है कि सरकार ने बिना शिक्षक संगठनों और जनप्रतिनिधियों से चर्चा किए यह निर्णय लिया, जिससे शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है।