Reported By: Harpreet Kaur
,MP Me Monsoon Kab Aaega/Image Credit: IBC24 File
MP Me Monsoon Kab Aaega: भोपाल। देशभऱ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला नजर आ रहा है। नौतपा के बीच कहीं आंधी-तूफान तो कहीं बारिश हो रही है। हालांकि, कुछ स्थानों में गर्मी भी महसूस हो रही है। वहीं, अब जल्द ही मानसून दस्तक देने जा रहा है। मध्यप्रदेश की बात करें तो इस बार राज्य में मानसून 8 से 10 दिन पहले दस्तक देगा। बात करें आज ते मौसम की तो तेज आंधी के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इस दौरान कहीं-कहीं आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश में मानसून से 7 जून तक आ सकता है। एमपी के दक्षिणी हिस्से से मानसून की एंट्री होगी। प्रदेश के दक्षिणी हिस्से यानी मंडला, सिवनी, डिंडौरी, बालाघाट, अनूपपुर, बुरहानपुर, पांदर्णा, बैतूल, बड़वानी के रास्ते से मानसून दस्तक देगा। हालांकि, ग्वालियर-चंबल में मानसून सबसे लेट पहुंचेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेशभर में अगले दो से तीन दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम एक्सपर्ट के अनुसार, प्रदेश के ऊपर स्ट्रॉन्ग वेदर सिस्टम एक्टिव होने की वजह से प्रदेश में बारिश हो रही है।
छत्तीसगढ़ में भी नौतपा बेअसर दिखाई दे रहा है। आज नौतपा का चौथा दिन है, लेकिन प्रचंड गर्मी पड़ने की बजाय छत्तीसगढ़ के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का रेड, यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।