MP CG Weather Update: प्रदेश में तूफान फेंगल का असर… भारी बारिश और कड़ाके की ठंड की संभावना, बर्फीली हवाओं से बढ़ेगी ठिठुरन

MP CG Weather Update: प्रदेश में तूफान फेंगल का असर... भारी बारिश और कड़ाके की ठंड की संभावना, बर्फीली हवाओं से बढ़ेगी ठिठुरन

MP CG Weather Update: प्रदेश में तूफान फेंगल का असर… भारी बारिश और कड़ाके की ठंड की संभावना, बर्फीली हवाओं से बढ़ेगी ठिठुरन

CG Weather Update Today Photo Credit: IBC 24 File

Modified Date: December 2, 2024 / 08:45 am IST
Published Date: December 2, 2024 6:40 am IST

MP CG Weather Update: भोपाल। देश के लगभग ज्यादातर हिस्सों में ठंड ने दस्तक दे दी है। उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के कारण तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। ऐसे में बात करें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की तो यहां भी कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, एमपी में अगले 48 घंटों में बारिश और कड़ाके की ठंड की संभावना है। हीं मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर के अलावा 13 जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

Read more: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में गैस एजेंसी से 147 सिलेंडर लेकर बदमाश फरार, सपा प्रमुख ने साधा निशाना 

MP Weather Update

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में अगले 48 घंटे बाद यानी 3-4 दिसंबर से बारिश और कड़ाके की ठंड की संभावना जताई है। छिंदवाड़ा, सिवनी, बैतूल समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान है। वहीं, प्रदेश में बर्फीली हवाओं का पूरे प्रदेश में असर देखने को मिलेगा। ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग में ठंड का तेज असर होगा। साथ ही, चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ का असर भी देखने को मिलेगा।

 ⁠

Read more: Simhastha 2028: केन्द्रीय मंत्री नड्डा बोले सिंहस्थ 2028 के साथ ही और बढ़ेगा उज्जैन का पुरातन वैभव, सीएम मोहन यादव ने कहा ‘क्षिप्रा जल से ही होगा स्नान’ 

CG Weather Update

MP CG Weather Update: बात करें छत्तीसगढ़ की तो मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश होने की संभावना जताई। वहीं, अगले दो दिन तक प्रदेश के ज्यादातर भागों में न्यूनतम तापमान दो डिग्री तक बढ़ सकता है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में रविवार की सुबह से बादल छाए रहे और दोपहर के बाद सभी जगह हल्की-हल्की बारिश होने लगी। अचानक हुई बारिश के चलते प्रदेश के कई जिलों में तापमान बढ़ने के आसार है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में