MP Weather News: मध्य प्रदेश से मानसून की वापसी शुरू, 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज़
मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज हर दिन अलग देखने को मिल रहा है। क्योंकि कभी तो प्रदेश में खिली धूप देखने को मिल रही है, और कभी तेज बारिश। प्रदेश में बीते दिन कुछ जिलों में बारिश देखने को मिली। वहीं, खबर आ रही है कि मध्यप्रदेश से मानसून की वापसी शुरू हो चुकी है।
MP weather news/ IBC24
- मध्यप्रदेश में मानसून की आंशिक विदाई शुरू हो चुकी है।
- नीमच, श्योपुर, मुरैना और भिंड जिलों से मानसून विदा हो चुका है।
- बंगाल की खाड़ी में नया साइक्लोनिक सिस्टम बनने की संभावना।
MP Weather News: मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज हर दिन अलग देखने को मिल रहा है। क्योंकि कभी तो प्रदेश में खिली धूप देखने को मिल रही है, और कभी तेज बारिश। प्रदेश में बीते दिन कुछ जिलों में बारिश देखने को मिली। वहीं, खबर आ रही है कि मध्यप्रदेश से मानसून की वापसी शुरू हो चुकी है। बता दें कि 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में अभी भी बारिश हुई है। वहीं आने वाले समय में मानसून फिर अपना कहर बरपा सकता है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार अक्टूबर महीने तक बारिश होने के आसार हैं।
आज कैसा रहेगा मौसम ?
MP Weather News: मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने 5 जिलों – शहडोल, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज और बालाघाट में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, प्रदेश के दूसरे जिलों में हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि सितंबर के अंत में एक नया मौसम सिस्टम सक्रिय होने से कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने क्या बताया ?
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में एक नया साइक्लोनिक सिस्टम बनने की संभावना है। लो प्रेशर एरिया, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक ट्रफ की एक्टिविटी भी है। इसके असर से प्रदेश में तेज बारिश का एक और दौर आने का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अभी अगले तीन दिनों तक कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है। बीते दिन भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की उम्मीद है।
इन जिलों से हुई मानसू की विदाई
MP Weather News: बता दें कि नए सिस्टम के एक्टिव होने से अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह तक रुक-रुककर बारिश हो सकती है। इसके बाद ही मानसून की विदाई का सिलसिला शुरू होगा। वहीं मौसम विभाग ने बताया कि नीमच, श्योपुर, मुरैना, भिंड जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है।

Facebook



