Asia Cup 2025 Points Table: भारत और पाकिस्तान के बीच तय होगा एशिया का किंग कौन!.. आज जीतने वाली टीम से होगा टीम इंडिया का खिताबी मुकाबला

बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने 2 विकेट लिए। तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान और मोहम्मद सैफुद्दीन ने 1-1 विकेट लिए। बांग्लादेश ने प्लेइंग 11 में 4 बदालव किए। लिटन दास की जगह जाकिर अली ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली।

Asia Cup 2025 Points Table: भारत और पाकिस्तान के बीच तय होगा एशिया का किंग कौन!.. आज जीतने वाली टीम से होगा टीम इंडिया का खिताबी मुकाबला

Asia Cup 2025 Points Table || Image- ESPN Cricket

Modified Date: September 25, 2025 / 07:18 am IST
Published Date: September 25, 2025 7:18 am IST
HIGHLIGHTS
  • भारत ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई
  • पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच निर्णायक मुकाबला आज
  • श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है

Asia Cup 2025 Points Table: दुबई: टीम इंडिया ने सुपर-4 के अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 41 रनों ने रौंदकर फाइनल में जगह बना ली है। इस जीत के साथ ही अंकतालिका में भारत के 4 अंक हो गए है। कल टीम इंडिया का मुकाबला टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी टीम श्रीलंका के साथ है। यह औपचारिक मुकाबला होगा। श्रीलंका अपने दो मुकाबले हारकर एशिया कप की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है।

Image

जीतने वाली टीम होगी फाइनल में

इस तरह आज का मुकाबला सबसे अहम माना जाना रहा है जो कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। फ़िलहाल दोनों टीमों ने नौहूदा चरण में अब तक दो-दो मुकाबले खेले है और दोनों ही टीमों के 2-2 अंक है। जीतने वाली टीम 4 अंको के साथ फाइनल में प्रवेश कर जाएगी।

 ⁠

बात टीम की मजबूती और प्रदर्शन की करें तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। हालांकि बांग्लादेश ने भी अपने परफॉर्मेंस से हर किसी को चौंकाया है। सुपर-चार के पहले मैच में उन्होंने श्रीलंका को पटखनी दी जबकि कल के मुकाबले में भारत को भी टक्कर दी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि, फाइनल में टीम इंडिया की खिताबी भिड़ंत किस टीम के साथ होगी और क्या भारत नौंवी बार एशिया कप के ख़िताब पर कब्ज़ा जमा पायेगा?

भारत ने बांग्लादेश को रौंदा

Asia Cup 2025 Points Table: कल खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। बांग्लादेश की टीम 19.3 ओवर में 127 रन पर आउट हो गई। अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। उनके रन आउट होने के बाद मैच पलट गया। ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 200 से ज्यादा रन बनाएगी, लेकिन अन्य बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे। अभिषेक ने शुभमन गिल के साथ बेहतरीन शुरुआत दिलाई। भारत टीम फाइनल में पहुंची। श्रीलंका बाहर हुई। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 25 सितंबर का मैच जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी।

भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 75 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने 38 रन बनाए, लेकिन 29 गेंद लिए। शुभमन गिल ने 19 गेंद पर 29 रन बनाए। अक्षर पटेल 15 गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे। सूर्यकुमार यादव 5 और तिलक वर्मा 5 रन और शिवम दुबे 2 रन बनाकर आउट हुए।

बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने 2 विकेट लिए। तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान और मोहम्मद सैफुद्दीन ने 1-1 विकेट लिए। बांग्लादेश ने प्लेइंग 11 में 4 बदालव किए। लिटन दास की जगह जाकिर अली ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली।

यह भी पढ़ें: विश्व कप के पहले ट्रेनिंग सत्र में भारतीय महिला टीम का ध्यान क्षेत्ररक्षण पर

यह भी पढ़ें: ईरानी ट्रॉफी में विदर्भ की अगुआई करेंगे अक्षर वाडकर


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown