CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट, रायपुर समेत इन जिलों में रहे सावधान, मौसम विभाग ने दी तेज आंधी-तूफान की चेतावनी

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट, रायपुर समेत इन जिलों में रहे सावधान, मौसम विभाग ने दी तेज आंधी-तूफान की चेतावनी

  •  
  • Publish Date - September 25, 2025 / 07:29 AM IST,
    Updated On - September 25, 2025 / 07:30 AM IST

CG Weather Update/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट,
  • बालोद जिले के लिए रेड अलर्ट जारी,
  • 9 जिलों के लिए जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट,

रायपुर: CG Weather Update:  छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज अंधड़ को लेकर चेतावनी जारी की है। बालोद जिले के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है जहां तेज बारिश के साथ अंधड़ और वज्रपात की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में आज गरज-चमक के साथ मूसलधार बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बन रहा है जिसका असर अगले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ पर दिख सकता है। इससे बारिश की तीव्रता और बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।

CG Weather Update:  इसके अलावा रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग और राजनांदगांव सहित कुल 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट लागू है। यहां मध्यम से भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के अलग-अलग हिस्सों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। यहां भी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है, हालांकि खतरे की तीव्रता अन्य जिलों की तुलना में कम आंकी गई है। राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि 25 सितंबर को एक और सिस्टम सक्रिय हो सकता है जिससे बारिश और तेज अंधड़ की गतिविधियां और बढ़ सकती हैं।

यह भी पढ़ें

"छत्तीसगढ़ मौसम अलर्ट" में किन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है?

बालोद जिला में तेज बारिश, अंधड़ और वज्रपात की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट घोषित किया गया है।

क्या "कांकेर और बीजापुर" में भी मौसम को लेकर चेतावनी दी गई है?

हाँ, कांकेर, बीजापुर, और नारायणपुर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां अति भारी बारिश और गरज-चमक की संभावना है।

"रायपुर मौसम अपडेट" के अनुसार बारिश की क्या स्थिति है?

रायपुर समेत 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट लागू है। मध्यम से भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है।

"बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम" का क्या असर होगा छत्तीसगढ़ में?

बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव क्षेत्र का असर अगले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ में देखने को मिलेगा, जिससे बारिश की तीव्रता और बढ़ सकती है।

"मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी" जिले में किस तरह का अलर्ट जारी किया गया है?

इस जिले में येलो अलर्ट घोषित किया गया है, यानी हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक की संभावना है, लेकिन खतरा अन्य जिलों की तुलना में कम है।