MP Weather Update: सीवियर कोल्ड की चपेट में एमपी, थर-थर कांपे लोग, देखें कब मिलेगी राहत
MP Weather Update कई जिलों में आज भी छाए रहेंगे बादल, सर्दी का सितम जारी,शहर में लगातार छठवें दिन सीवियर कोल्ड रहा
Weather Update in Jammu and Kashmir
MP Weather Update: भोपाल। इन दिनों मध्य प्रदेश कोहरे के आगोश में खोया हुआ है। यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश के कई जिले ऐसे हैं जहां पिछले दो तीन दिनों से सूरज नहीं दिखा है। एमपी मौसम विभाग ने अनुसार मौसम के अभी ठंडे बने रहने के आसार जताए हैं। प्रदेश में इस वक्त सर्दी का सितम जारी है। शहरों में लगातार छठवें दिन सीवियर कोल्ड रहा। सर्दी से थर-थर कांपे लोग। तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने से सर्दी की चुभन बढ़ गई है।
MP Weather Update: आज भी कई जिलों में बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा आज भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा,नर्मदापुरम, सागर, बैतूल, पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी,अशोकनगर में आज बारिश का अनुमान। इसके अलावा प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, इंदौर, शहडोल, जबलपुर, उज्जैन संभागों में आज भी घना कोहरा छाया रहेगा।
MP Weather Update: पिछले 24 घंटे के तापमान की बात की जए तो भोपाल में अधिकतम 19.9 न्यूनतम 14.1, इंदौर में अधिकतम 18.3 न्यूनतम 15.0, जबलपुर अधिकतम 21.5 न्यूनतम 15.6, ग्वालियर अधिकतम 15.6 न्यूनतम 7.9, सागर में 11.7, दतिया 10.9, शिवपुरी12.01, राजगढ़ में 12.5, दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें- PM Modi Share Video: पीएम मोदी के मन को भाया ये भजन, वीडियो शेयर कर लिखी दिल छू लेने वाली बातें
ये भी पढ़ें- Harda News: युवकों ने मिलकर स्कूल से घर जा रहे छात्र के साथ किया गंदा काम, वीडियो बनाकर किया वायरल

Facebook



