MP Weather Update Today | Image Source: IBC24 File Photo
भोपाल: MP Weather Update Today: मध्यप्रदेश के कई इलाकों में भीषण गर्मी और कहीं कहीं बारिश की भी चेतवानी जारी की गई है। दो दिन बाद फिर मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आएगा। मौसम विभाग की माने तो आधे प्रदेश में झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। 25 मई से 2 जून तक नौतपा में भी बारिश होने के आसार बनते नजर आ रहे हैं। अरब सागर में बने चक्रवात के प्रभाव से रुक-रुककर बारिश होगी।
MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल और सागर संभाग में तेज गर्मी की चेतवानी जारी की गई है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में लू का अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी,अनूपपुर, बैतूल, नर्मदापुरम, सीहोर, हरदा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर खरगोन, आगर-मालवा, खरगोन, बड़वानी, धार, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर में आंधी, बारिश की संभावना जताई गई है। ग्वालियर, शिवपुरी, टीकमगढ़, खजुराहो, सीधी, गुना में सबसे ज्यादा 43 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।