Wadrafnagar News: पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, जानकर उड़े सबके होश

Wadrafnagar News: बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में एक महिला ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की खबर सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

Edited By :  
Modified Date: May 19, 2025 / 08:58 AM IST
,
Published Date: May 19, 2025 8:58 am IST
HIGHLIGHTS
  • बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में एक महिला ने आत्महत्या कर ली।
  • आत्महत्या की खबर सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
  • पूरा मामला वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के रामनगर गांव है।

वाड्रफनगर: Wadrafnagar News: बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक महिला ने आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकरी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला की आत्महत्या की खबर सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

यह भी पढ़ें: Aqua park in Chhattisgarh: रोजगार ही नहीं बिजनेस के लिए भी रास्ता खोलने जा रही साय सरकार, करोड़ों रुपए की लागत से बनेगा प्रदेश का पहला एक्वा पार्क

पति की वजह से महिला ने की आत्महत्या

Wadrafnagar News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के रामनगर गांव है। यहां एक महिला ने अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि, महिला का पति चरित्र शंका करता था और उसे प्रताड़ित करता था। इन्ही सब से परेशान होकर महिला ने आत्महत्या कर ली। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी पति को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने की बात मानते हुए अपना जुर्म कबुल कर लिया है।