CG Weather Update Today: Heavy rain alert for Chhattisgarh

CG Weather Update Today: प्रदेश की जनता को मिलेगी गर्मी से राहत, आज तेज आंधी के साथ हो सकती है भारी बारिश

CG Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुसार रविवार दोपहर के बाद दक्षिण बस्तर समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है।

Edited By :  
Modified Date: May 11, 2025 / 08:54 AM IST
,
Published Date: May 11, 2025 7:59 am IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
  • रविवार को मौसम में बदलाव हो सकता है।
  • मौसम विभाग के अनुसार रविवार दोपहर के बाद दक्षिण बस्तर समेत प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी तूफ़ान के साथ बारिश हो सकती है।

रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। तापमान में लगातार हो रही वृद्धि ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। चिलचिलाती धुप में लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान एक बार दिर 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। भीषण गर्मी से परेशान जनता के लिए एक सुकून भरी खबर निकलकर सामने आ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज यानी रविवार को मौसम में बदलाव हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार दोपहर के बाद दक्षिण बस्तर समेत प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी तूफ़ान के साथ बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Red Alert in Amritsar: सावधान! कृपया लाइट बंद करके घर के अंदर रहें, खिड़कियों से दूर रहें.. बालकनी या छत पर न जाएं, डीसी ने जारी किया दिशा-निर्देश 

इन इलाकों में हो सकती है बारिश

CG Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है। बारिश होने से तापमान में कमी आने की संभावना भी जताई गई है। बताया जा रहा है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और विभिन्न द्रोणिकाओं के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी-तूफान आ सकता है। साथ ही बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर, राजधानी रायपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, दुर्ग और भिलाई समेत प्रदेश के कुछ अन्य स्थानों में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है।