CG Weather Update Today: राजधानी रायपुर समेत इन जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज, हो सकती है भारी बारिश

CG Weather Update Today: आज भी प्रदेश के कई जिलों में मौसम के करवट लेने की संभावना है।मौसम विभाग के अनुसार, तेज हवाओं के साथ बारिश

Edited By :  
Modified Date: May 12, 2025 / 07:57 AM IST
,
Published Date: May 12, 2025 7:55 am IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पड़ रही है और लोगों को चिलचिलाती धुप का सामना करना पड़ रहा है।
  • प्रदेश के कई जिले ऐसे भी हैं, जहां हर रोज मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।
  • आज भी प्रदेश के कई जिलों में मौसम के करवट लेने की संभावना है।

रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पड़ रही है और लोगों को चिलचिलाती धुप का सामना करना पड़ रहा है। वहीं प्रदेश के कई जिले ऐसे भी हैं, जहां हर रोज मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। राजधानी रायपुर में रविवार शाम मौसम में बदलाव देखने को मिला था। रविवार शाम हुए मौसम में बदलाव के बाद रायपुर के आस-पास के इलाकों में बारिश भी हुई थी। बारिश होने के कारण लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी।

यह भी पढ़ें: UP IPS Transfer News: भारत-पाक तनाव के बीच बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले, जानें किसे-कहां मिली नई पदस्थापना

प्रदेश के इन इलाकों में होगी बारिश

CG Weather Update Today: वहीं, बात की जाए सोमवार यानी आज के मौसम की तो आज भी प्रदेश के कई जिलों में मौसम के करवट लेने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चापा, रायगढ़ सहित अन्य क्षेत्रों में आकाशीय बिजली, तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। बताया जा रहा है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और विभिन्न द्रोणिकाओं के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी-तूफान आ सकता है। साथ ही बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें: MP Board 10th-12th Supplementary Exam: 10वीं-12वीं में फेल और अनुपस्थि छात्रों को मिला दूसरा मौका, जानिए कब और कैसे देंगे दोबारा परीक्षा

लोगों को मिल सकती गर्मी से राहत

CG Weather Update Today: मौसम में बदलाव होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। ऐसा इसलिए क्योंकि, भीषण गर्मी से चलते लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा समेत कई अन्य जिलों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है और इसी के चलते भीषण गर्मी का प्रकोप सबको झेलना पड़ रहा है। बारिश होने ने से तापमान में गिरावट आने की उम्मीद जताई जा रही है।