CG Weather Update Today: राजधानी समेत प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आज यानी शुक्रवार को भी भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
CG Weather Update Today/Image Credit ; IBC24 File Photo
- छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ले ली है।
- गुरूवार शाम से रत तक कई जिलों में भारी बारिश हुई।
- मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में गुरुवार शाम मौसम ने करवट ली थी। गुरूवार शाम को प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई। गुरूवार को अचानक हुई बारिश के चलते लोगों को उमस और गर्मी से भी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है और इसके प्रभाव से कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आज यानी शुक्रवार को भी भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में सकती है बारिश
CG Weather Update Today: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सरगुजा संभाग के सूरजपुर, बलरामपुर समेत अन्य जिलों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बस्तर संभाग के जिलों बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव, नारायणपुर और बस्तर में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है।
रायपुर में भी बरसेंगे बदरा
CG Weather Update Today: वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव, नारायणपुर और बस्तर के लिए अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने बस्तर संभाग में जमकर बारिश होने की संभावना जताई है।

Facebook



