Weather Update: कल से मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Weather Update: कल से मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Weather Update | Photo Credit: IBC24
- 26 से 30 अप्रैल तक उत्तर भारत में बारिश, आंधी, वज्रपात और हीटवेव की संभावना।
- उत्तर प्रदेश में 27 से 30 अप्रैल तक मौसम में बदलाव और बारिश की चेतावनी।
- पहाड़ी राज्यों में 26 अप्रैल तक बारिश और आंधी-तूफान का अनुमान।
नई दिल्ली: Weather Update इन दिनों देश के कई हिस्सों में गर्मी की लहर ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। तापमान इतना बढ़ गया है कि लोग उमस और तेज धूप से राहत पाने के लिए बेचैन हैं। कई राज्यों में सूरज की गर्मी से सड़कें सुनसान हो गई हैं और लोग घरों से बाहर निकलने से भी बच रहे हैं।
Weather Update लेकिन अब मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कुछ राज्यों में मौसम में बदलाव का अलर्ट जारी किया है। खासकर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से पहाड़ी राज्यों में 26 अप्रैल तक बारिश और आंधी-तूफान का अनुमान है। वहीं उत्तर प्रदेश में 26 अप्रैल से मौसम बदलेगा और 29 अप्रैल तक कई जिलों में बारिश, आंधी और तूफान की चेतावनी जारी की गई है।
उत्तर भारत में मौसम में बदलाव
मौसम विभाग के अनुसार, 26 से 30 अप्रैल तक उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और आसपास के राज्यों में भारी बारिश, आंधी, वज्रपात और हीटवेव की संभावना जताई जा रही है।
उत्तर प्रदेश में बारिश और आंधी का अलर्ट
यूपी के बहराइच जिले में 27 अप्रैल को बादल छाए रहेंगे, जबकि 28, 29 और 30 अप्रैल को बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा, आजमगढ़ में 27 अप्रैल को हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 28 अप्रैल को भी बारिश, आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। अयोध्या जिले की बात करें तो 26 अप्रैल को बादल छाए रहेंगे, 27, 28 अप्रेल को बारिश हो सकती है। बलिया में भी 27-28 अप्रैल को बारिश और आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, देवरिया में भी बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट है।

Facebook



