Uttarakhand BJP President: यहां के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी, फोन पर गाली-गलौच कर कही ऐसी बात, शिकायत दर्ज

उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी, पुलिस में शिकायत दर्ज

Uttarakhand BJP President: यहां के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी, फोन पर गाली-गलौच कर कही ऐसी बात, शिकायत दर्ज

Uttarakhand BJP President. Image Source- IBC24 File Photo

Modified Date: December 28, 2025 / 10:36 pm IST
Published Date: December 28, 2025 9:03 pm IST

देहरादून: Uttarakhand BJP President भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है और इस संबंध में रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गयी। भट्ट ने देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक पत्र के माध्यम से अपनी शिकायत में कहा कि एक अज्ञात मोबाइल नंबर से उनके निजी मोबाइल नंबर पर लगातार अपशब्द और अपमानजनक एवं अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि कॉल करने वाले व्यक्ति द्वारा शायद किसी राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर इस तरह की हरकत की जा रही है।

Uttarakhand BJP President पूर्व राज्यसभा सदस्य ने यह भी कहा कि कॉल करने वाले व्यक्ति के दुर्व्यवहार से लग रहा है कि वह काफी उत्तेजित स्वभाव का है जिससे उनकी राजनीतिक छवि धूमिल होने के साथ ही उनके जीवन को भी खतरा हो सकता है। भट्ट ने पुलिस से आरोपी व्यक्ति की पहचान कर उसके विरूद्ध उचित कार्रवाई किए जाने का आग्रह किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने उत्तराखंड के पार्टी अध्यक्ष के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल और जान से मारने की धमकी दिए जाने के व्यवहार को अनुचित और बर्दाश्त से बाहर बताया तथा कहा कि इससे पार्टी के कार्यकर्ता अपने कर्तव्य से विमुख नहीं होंगे ।

उन्होंने कहा, ‘‘राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित इस तरह के असभ्य व्यवहार और धमकी से भाजपा कार्यकर्ता अपने कर्तव्य पथ से विचलित नहीं होंगे और वे दोगुने उत्साह से जनकल्याण और राज्य के विकास में प्रयासरत रहेंगे।’’

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।