Jhulelal controversy Raipur: रायपुर में धार्मिक विवाद का मामला आया सामने, भगवान झूलेलाल के स्वरूप में बनाया गया सेंटा क्लॉज का पुतला, सिंधी समाज में भारी आक्रोश
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सिंधी समुदाय के आराध्य देव भगवान झूलेलाल के स्वरूप से कथित छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।
Jhulelal controversy Raipur/ image source: X
- रायपुर में भगवान झूलेलाल के स्वरूप से छेड़छाड़ का आरोप
- तेलीबांधा तालाब में स्थापित सेंट क्लॉज जैसा पुतला विवादित
- सिंधी युवकों ने विरोध जताया और पुतले को ढक दिया
Jhulelal controversy Raipur: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सिंधी समुदाय के आराध्य देव भगवान झूलेलाल के स्वरूप से कथित छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। यह मामला तेलीबांधा तालाब क्षेत्र का है, जहां भगवान झूलेलाल के स्वरूप में सेंट क्लॉज जैसा पुतला बनाए जाने को लेकर सिंधी समाज में नाराजगी देखी जा रही है। जैसे ही इस पुतले की जानकारी समाज के लोगों को मिली, बड़ी संख्या में सिंधी समुदाय के युवक मौके पर पहुंचे और विरोध दर्ज कराया। विरोध बढ़ता देख संबंधित पुतले को ढंक दिया गया।
ठेका लेने वाली कंपनी पर आरोप
Jhulelal controversy Raipur: सिंधी समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि तेलीबांधा तालाब क्षेत्र में दुकानों का ठेका लेने वाली कंपनी द्वारा ही यह पुतला स्थापित कराया गया था। समाज का आरोप है कि बिना धार्मिक भावनाओं का सम्मान किए भगवान झूलेलाल के स्वरूप से छेड़छाड़ की गई, जो पूरी तरह अनुचित है।
समुदाय के लोगों ने स्पष्ट कहा कि भगवान झूलेलाल सिंधी समाज के इष्ट देव हैं और उनके स्वरूप के साथ किसी भी प्रकार का बदलाव या छेड़छाड़ स्वीकार नहीं की जाएगी।
थाने में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी
Jhulelal controversy Raipur: सिंधी समाज के लोगों ने इस मामले में तेलीबांधा थाना में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।
मामले के सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी सतर्क हो गई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद पूरे मामले की जांच की जाएगी और यदि किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
इन्हें भी पढ़ें :-
- Kanha Wildlife Viral Video: जंगल का अलार्म बजते ही निकला ‘राजा’, कान्हा टाइगर रिज़र्व से सामने आया रोंगटे खड़े कर देने वाला नज़ारा, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल
- Tamnar Coal Block Dispute: तमनार में हिंसक झड़प मामले में कांग्रेस ने गठित की 9 सदस्यीय जांच समिति, इस दिग्गज नेता को बनाया गया संजोयक, जानिए कौन-कौन हैं सदस्य

Facebook



